लाइव टीवी

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में डेविड वॉर्नर ने तोड़े विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड

Updated Jun 08, 2022 | 18:38 IST

डेविड वॉर्नर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अपनी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दौरान किसी एक टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
डेविड वॉर्नर
मुख्य बातें
  • डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में खेली 44 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी
  • इस पारी के दौरान वॉर्नर ने जड़े 9 शानदार चौके
  • बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज

कोलंबो: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की 10 विकेट से जीत में अहम भूमिका अदा की। पहले टी20 में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 129 रन का लक्ष्य रखा था जिसे मेहमान टीम ने कप्तान आरोन फिंच की 40 गेंद में नाबाद 61 और डेविड वॉर्नर की 44 गेंद में नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत महज 14 ओवर में हासिल कर लिया।

वॉर्नर ने खेली 44 गेंद में 70 रन की अर्धशतकीय पारी
वॉर्नर ने अपनी 44 गेंद में नाबाद 70 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दौरान 9 चौके जड़े। इसी के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। वॉर्नर ने इस पारी के दौरान पाकिस्तान के बाबर आजम, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग और भारत के विराट कोहली के रिकॉर्ड तोड़ दिए। 

एक साथ स्टर्लिंग, बाबर और विराट को पछाड़ा
डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 9 चौके जड़कर उनके खिलाफ अपने चौकों की संख्या को 62 तक पहुंचा दिया। इसी के साथ ही उन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने के पॉल स्टर्लिंग( 60 बनाम अफगानिस्तान), बाबर आजम (56 बनाम वेस्टइंडीज), विराट कोहली (56 बनाम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड) के रिकॉर्ड एक साथ तोड़ दिए। 

पिछली पांच पारियों में श्रीलंका के खिलाफ उगली आग
डेविड वॉर्नर का श्रीलंका के खिलाफ बल्ला जमकर चला है। उसके खिलाफ पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 में वॉर्नर 100*(56), 60*(41),57*(50), 65(42) और  70*(44) रन की पारी खेल चुके हैं। इन पांच पारियों में वॉर्नर के बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक निकला है। इस दौरान उन्होंने कुल 352 रन 352 के औसत और 151.10 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल