- बेन स्टोक्स ने जड़ा 255 गेंद में करियर का 10वां टेस्ट शतक
- पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में किया 300 से ज्यादा गेंदों का सामना
- बने विकेटों और रनों का स्पेशल डबल पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें ऑलराउंडर
मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों (43, 46) में अर्धशतक से चूकने के वाले स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 255 गेंद में अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा शतक जड़ने और 150 ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ियों के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए।
स्टोक्स ने मैनचेस्टर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए परिपक्वता और समझदारी का परिचय दिया। स्टोक्स ने अपना अर्धशतक 119 गेंद में पूरा किया था इसके बाद शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 136 गेंद और खेलते हुए 255 गेंद में अपना दसवां शतक पूरा किया। इसके बाद टीम जब 300 रन के पार पहुंची तो उन्होंने गियर बदलते हुए महज 46 गेंद में अगले 50 रन बनाकर 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया।
पहली बार किया 300 गेंद का सामना
गेंद के लिहाज से देखा जाए तो यह धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले स्टोक्स के टेस्ट करियर की सबसे लंबी पारी है। खबर लिखे जाने तक स्टोक्स ने 301 गेंद में 160 रन बना लिए है। टेस्ट करियर में दूसरी बार उन्होंने 150 रन के आंकड़े को पार किया है और पहली बार 300 गेंद का सामना किया है।
करियर की दूसरी और इंग्लैंड में सबसे बड़ी टेस्ट पारी
रनों के लिहाज से बेन स्टोक्स ने करियर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी साल 2015-16 में केपटाउन में खेली थी। उस पारी में स्टोक्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 198 गेंद में 258 रन की पारी खेली थी। 130.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने इस पारी के दौरान 30 चौके और 11 छक्के जड़े थे। इंग्लैंड की सरजमीं पर भी उन्होंने शुक्रवार को अपने करियर की सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेली। पिछले साल एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में खेली 135 रन की नाबाद पारी इंग्लैंड में खेली सबसे बड़ी पारी थी। उन्होंने इसे मैनचेस्टर में पीछे छोड़ दिया।
पूरा 10 शतक और 150 विकेट का स्पेशल डबल
बेन स्टोक्स ने जैसे ही करियर का दसवां टेस्ट शतक पूरा किया उनका नाम गेंद और बल्ले से स्पेशल डबल पूरा करने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो गया। वो टेस्ट क्रिकेट में 10 या उससे ज्यादा शतक और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं। इस सूची में पहले पायदान पर 45 शतक और 292 विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस हैं। इसके बाद दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स (26 शतक, 235 विकेट), तीसरे पर इंग्लैंड के इयान बॉथम( 14 शतक, 383 विकेट) और चौथे पर रवि शास्त्री( 11 शतक, 151 विकेट) हैं।