लाइव टीवी

जो डेनली के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन, कहा उनके साथ नहीं हुआ अच्छा बर्ताव

Updated Jul 17, 2020 | 21:12 IST

Kevin Pietersen came in support of Joe Denly: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने जो डेनली को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर किए जाने के बाद टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाली है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
जो डेनली
मुख्य बातें
  • जो डेनली को दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर किए जाने पर भड़के केविन पीटरसन
  • कहा मैनेजमेंट डेनली के साथ नहीं कर रहा है अच्छा व्यवहार
  • पीटसरन ने डेनली को खुलकर खेलने की आजादी दिए जाने का टीम मैनेजमेंट से अनुरोध किया है

मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि जो डेनली के साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ और इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जिस तरह से टीम से बाहर किया गया वह 'वास्तव में काफी दुखद' है। इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेलने वाले 34 साल के डेनली ने साउथैम्पटन में पहले टेस्ट में 18 और 29 रन बनाये थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

इंग्लैंड के खेमे से ऐसी खबरें आयी कि टीम प्रबंधन द्वारा उन्हें लगातार 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाता था। पीटरसन ने 'बेटवे' पर लिखा, 'डेनली के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, खासकर टीम प्रबंधन द्वारा 100 गेंद खेलने के लिए कहा जाना काफी दुखद है।'

इंग्लैंड के लिए 47.28 की औसत से 8181 रन बनाने वाले पीटरसन ने कहा, 'मैंने डेनली को बिग बैश (ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग) टूर्नामेंट में दो सत्र पहले देखा था। वह मैदान में आते ही बड़े शॉट खेलने लगता था। मेरी टीम मेलबर्न स्टार्स के खिलाड़ी उनका यह हाल देख कर आश्चर्यचकित हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए भी उसके साथ खेला हूं। वह आक्रामक बल्लेबाज है और उसके पास हर तरह के शॉट हैं।' पीटरसन ने कहा, 'मैं चाहूंगा कि उसे खुल कर खेलने की छूट मिले। वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो फिर टेस्ट टीम से उसकी छुट्टी करिये लेकिन 100 गेंद खेलने के लिए कहना और ऐसा नहीं करने पर टीम से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल