- दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 2022
- पांच टी20 मैचों में होगा आमना-सामना
- गुरुवार से सीरीज का आगाज होगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 जून से पांच मैचों की टी20 में भिड़ंगी। सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम इंडिया कमान संभालेंगे। रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसकी वजह से युवा खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। आगामी सीरीज में जहां नए रिकॉर्ड बनेंगे तो कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे। ऐसा ही एक रिकॉर्ड सर्वाधिक विकेट चटकाने का है, जिसपर क्रिकेट फैंस की नजरें होंगी।
अश्विन को पछाड़ सकते हैं भुवी
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार के पास भारत और दक्षिण अफ्रीका के दरम्यान टी20 मैचों में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है। तेज गेंदबाज भुवी सर्वाधिक विकेट झटकने वाला गेंदबाज बनने और अश्विन की 'बादशाहत' खत्म करने से महज तीन कदम दूर हैं।
अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.50 के औसत और 6.87 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाज करते हुए 10 विकेट हासिल किए। भारतीय स्पिनर ने इस दौरान 24 ओवर फेंके। वहीं, दोनों टीमों के बीच टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे गेंदबाज भुवनेश्वर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 19.12 के औसत और 7.28 के स्ट्राइक रेट से 8 विकेट लिए हैं।
टॉप-5 में ये गेंदबाज भी शामिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कार्ल जूनियर डाला हैं। अफ्रीकी गेंदबाज डाला ने तीन मुकाबलों में 15.71 के औसत और 9.16 के स्ट्राइक रेट से 7 शिकार किए हैं। चौथे स्थान पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान हैं, जिन्होंने 10.50 के औसच और 5.72 के स्ट्राइक रेट से 6 विकेट चटकाए। फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस हैं। मॉरिस ने 5 मैचों में 31.00 के औसत और 10.14 के स्ट्राइक रेट से 6 विकेट झटके।