- टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल 14 नवंबर को खेला गया था
- खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिाय और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी
- न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाकर 172 का स्कोर खड़ा किया था
ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में थोड़ा असहज थी और आक्रामक अंदाज होने के बावजूद खिलाड़ी उसका इजहार नहीं कर पाए। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे आठ विकेट से हराकर उसका इस साल दूसरा आईसीसी खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
'हम बंदूक लेकर गए पर गोलियां नहीं चलाईं'
मैकुलम ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों ने फाइनल में अपनी क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं किया जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने वैसा आक्रामक रवैया नहीं अपनाया जिसकी कि इस तरह के मैच में जरूरत थी। उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहता हूं कि जहां बंदूक से काम चलना था वहां हम चाकू लेकर गए। हम बंदूक लेकर ही गए लेकिन हमने गोलियां नहीं चलाईं। हम थोड़ा असहज थे। हम मौका चूक गए। हम जिन गोलियों को साथ लेकर गए थे, हमने उनका उपयोग नहीं किया।'
'गप्टिल से अधिक आक्रामकता की उम्मीद थी'
मैकुलम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम का सामना करने के लिए न्यूजीलैंड को अधिक आक्रामक रवैया अपना चाहिए था। उन्होंने विशेषकर मार्टिन गप्टिल का जिक्र किया जो टीम को तेजतर्रार शुरुआत नहीं दिला पाए। मैकुलम ने कहा, 'मुझे उनसे (मार्टिन गप्टिल) थोड़ा अधिक आक्रामकता की उम्मीद थी। फाइनल में उन्होंने 35 गेंदों पर 28 रन बनाए जो अच्छा नहीं दिखता।'