- आईपीएल 2022 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
- आईपीएल इतिहास में नीलामी के दौरान चेन्नई की सबसे महंगी खरीद
- दीपक चाहर एक बार फिर से धोनी की टीम का हिस्सा होंगे
Deepak Chahar, IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में अगर कोई टीम सबसे सटीक रणनीति के साथ मैदान पर उतरती है, तो वो है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। उनका हर कदम निराला होता है। शायद यही वजह थी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में शुरुआती चार खिलाड़ी ऐसे खरीदे जो पिछली बार भी उन्हीं की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो उनको रिटेन नहीं कर सके थे। इन्हीं में जिस खिलाड़ी को सबसे जबरदस्त फायदा हुआ, वो हैं दीपक चाहर।
दीपक चाहर की पिछली आईपीएल फीस कुल 80 लाख रुपये थे लेकिन पिछले एक साल में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में अपना कद कुछ इस कदर बढ़ा लिया कि ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको खरीदा बल्कि 80 लाख रुपये से सीधे 14 करोड़ तक जा पहुंचाया। वो आईपीएल नीलामी के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे महंगी खरीद भी बन गए हैं।
IPL Auction LIVE updates: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का पल-पल का हाल जानिए
वो अब अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी फीस के मामले में आगे निकल गए हैं। जहां दीपक चाहर की फीस 14 करोड़ होगी, वहीं इस बार धोनी को रिटेन करने के बाद उनकी फीस 12 करोड़ रुपये तय की गई है।
चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी इस समय रविंद्र जडेजा हैं। नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, वो थे- रविंद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), एम एस धोनी (12 करोड़ रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये) और रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये)।