लाइव टीवी

Lockdown में पत्नी इस तरह बनी प्रेरणा, हताश हो गए थे क्रिकेटर दिनेश कार्तिक

Updated Jun 11, 2020 | 17:41 IST

Dinesh Karthik's wife Deepika Pallikal inspired him during lockdown: भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया है कि वो लॉकडाउन में बेहद हताश हो गए थे। लेकिन उनकी पत्नी बनीं प्रेरणा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Dinesh Karthik and Deepika Pallikal, दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन में हताश और निराश हो गए थे भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक
  • कार्तिक की पत्नी दीपिका ने दी प्रेरणा और आगे बढ़ने की हिम्मत
  • भारत की दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ी हैं दीपिका पल्लीकल

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देश में लागू हुआ लॉकडाउन अब धीरे-धीरे अनलॉक-1 के साथ खत्म किया जा रहा है। लेकिन मार्च के अंतिम दिनों से लेकर जून तक पूरे देश में लगे लॉकडाउन से ना सिर्फ लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा बल्कि मानसिक रूप से भी लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन जरूरी भी था। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक भी लॉकडाउन के दौरान काफी हताश हो गए थे लेकिन उनकी पत्नी के दम पर वो पटरी पर लौटने में सफल हुए। कार्तिक ने खुद इसको बयां किया है। 

दिनेश कार्तिक ने बताया है कि पूरे भारत में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच इस अनिश्चितता से निपटना काफी हताशा भरा था कि वो अपना अगला मैच कब खेलेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च को शुरू हुआ था। तब से सभी क्रिकेटर अपने घरों तक ही सीमित हैं।

काफी हताशा भरा एहसास था

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘लॉकडाउन में शुरुआत में मैं ट्रेनिंग करके खुश था, मैं घर में रहकर खुश लेकिन यह दो हफ्ते, फिर तीन और चार हफ्ते तक बढ़ गया, ये काफी हताशा भरा अहसास था। मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला क्रिकेट मैच कब खेलूंगा, मैं किस लिए ट्रेनिंग कर रहा हूं, कभी कभी यह उबाऊ लगता है।’

पत्नी दीपिका से मिली प्रेरणा

दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश खिलाड़ी भी हैं। वो भी लॉकडाउन में इसी तरह की स्थिति का सामना कर रही थीं लेकिन उनके हौसले के दम पर वो आगे बढ़ी हैं और इससे 35 वर्षीय दिनेश कार्तिक भी प्रेरणा ले रहे हैं। कार्तिक ने कहा, ‘मैंने उसे (दीपिका) देखा जो व्यक्तिगत खेल खेलती है, रोजाना जज्बे के साथ तैयारी करना। समान स्थिति, उसे भी नहीं पता कि अगला टूर्नामेंट कब होगा। मुझे महसूस हो रहा है कि क्रिकेट स्क्वाश से पहले शुरू हो जाएगा लेकिन इसके बावजूद वो ट्रेनिंग कर रही है।’

आईसीसी के 'कोरोना वायरस वाले नियमों' पर प्रतिक्रिया

आईसीसी ने हाल ही में कोरोना काल के बीच क्रिकेट बहाली को देखते हुए कुछ नए नियम जारी किए थे। दिनेश कार्तिक ने इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लंबे प्रारूप में गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित तौर पर यह बड़ी चुनौती होगा। मुझे लगता है कि वनडे और टी20 में यह अधिक अंतर पैदा नहीं करेगा लेकिन निश्चित तौर पर यह टेस्ट में बड़ी चुनौती होगा।’

खिलाड़ी को कम से कम चार हफ्ते लगेंगे

कार्तिक ने दोहराया कि खिलाड़ी को मैच फिटनेस हासिल करने में कम से कम चार हफ्तों का समय लगेगा और किसी को ट्रेनिंग में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कम से कम चार हफ्ते का समय लगेगा, विशेषकर गेंदबाजों को क्योंकि उन्हें अभी गेंदबाजी का मौका नहीं मिल रहा, दोबारा 140-150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना, दिन के अलग-अलग समय, जब गर्मी कम या ज्यादा हो, यह उनके लिए चुनौती होगा, काफी बड़ी चुनौती।’

आईपीएल हुआ तो जीतने के लिए बेताब

दिनेश कार्तिक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग इस साल आयोजित हो पाती है तो उनकी टीम इस टी20 लीग को जीतने के लिए बेताब है। फिलहाल आईपीएल 2020 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया है। आने वाले दिनों में स्थिति को देखते हुए आईपीएल पर फैसला लिया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल