- ऋदिमान साहा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है
- साहा ने पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट खेला था
- साहा ने अपने करियर में 40 टेस्ट खेले हैं और 1353 रन बनाए हैं
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में खुलासा किया कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से बताया कि उन्हें अब भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुना जाएगा। इसके पीछे अहम वजह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का टेस्ट टीम के लिए पहली पसंद के तौर पर उभरना है। ऐसे में काफी हद तक स्पष्ट हो गया है कि 37 वर्षीय साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर अब ढलान की ओर है। वहीं, साहा और पंत को लेकर दिग्गज विकेटकेपर दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कही है। उन्होंने साहा से सहानुभूति जताई है जबकि पंत की तारीफ की।
बता दें कि साहा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उन्होंने आखिर टेस्ट मैच पिछले साल दिसंबर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था। उन्होंने तब 61 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने मैच में वापसी की थी। कार्तिक ने साहा के विकेटकीपिंग कौशल की सराहना करते हुए कहा, 'आप देख सकते हैं कि ऋषभ पंत ने टीम में अपनी जगह काफी मजबूत कर ली है। तो फिर आप समझ सकते हैं कि भारतीय टीम किस दिशा में जा रही है। अगर टीम को किसी दूसरे कीपर की आवश्यकता होगी तो वे किसी युवा खिलाड़ी की तरफ देखेंगे।'
यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने पढ़े रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी की तारीफ में कसीदे
कार्तिक ने आगे कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि साहा समझता है कि यह निर्णय कहां से आ रहा है। मुझे पता है कि जब आपको टीम से बाहर करने और आगे बढ़ने में बताया जाएगा तो कोई भी क्रिकेटर इसे स्वीकार नहीं करेगा। यह बहुत कठिन है, क्योंकि यह वही है जो वे दिन-रात कर रहे हैं। हम सभी देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं और यही हर किसी की इच्छा होती है। इसलिए जब कोई अंदर आता है तो कहता है, 'मुझे लगता है कि आपका समय हो गया है।' इसे निगलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन यह समझ में आता है और आपको यह समझना होगा कि चयनकर्ता, कोच और कप्तान क्या सोच रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: 7 साल बाद इस आईपीएल टीम में लौटे दिनेश कार्तिक, जानिए कितने में खरीदा