- बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया
- स्टोक्स ने साल 2011 में वनडे डेब्यू किया था
- बेन स्टोक्स अपना आखिरी वनडे डरहम में खेलेंगे
दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार बेन स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर संन्यास की जानकारी दी। स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे खेले, जिसमें 2919 रन बनाने के अलावा 74 विकेट झटके। वह 19 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि मंगलवार से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है।
हिंदी में स्टोक्स का संन्यास वाला बयान
बेन स्टोक्स ने कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था। मैंने इंग्लैंड के अपने साथियों के साथ खेलने के हर पल का पूरा आनंद उठाया। हमारी राह शानदार रही। इस फैसले पर आना जितना मुश्किल था, उतना इससे डील करना मुश्किल नहीं क्योंकि सच्चाई यह है कि इस प्रारूप में मैं अपना 100 प्रतिशत टीम के साथियों को नहीं दे सकता हूं। इंग्लैंड की शर्ट इसे पहनने वाले किसी से भी कम की हकदार नहीं है।'
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स के वनडे रिटायरमेंट पर विराट ने दिया जबरदस्त रिएक्शन, आप भी कहेंगे कोहली 'तुस्सी ग्रेट हो'
'मैं अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं'
उन्होंने आगे कहा, 'तीन प्रारूपों में खेलना मेरे लिए मुश्किल हो रहा है। न सिर्फ मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा शरीर मुझे ऐसा करने से रोक रहा है क्योंकि कार्यक्रम है और हमसे जो उम्मीदें की जाती हैं, लेकिन मेरा मानना है कि मैं अन्य खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं, जो जोस और शेष टीम को अपना 100 प्रतिशत दे सकता है। यह समय किसी और के क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और शानदार यादें बनाने का है, जैसे मैंने पिछले 11 सालों में बनाई। मैं अपना सबकुछ टेस्ट क्रिकेट को दूंगा और इस फैसले के साथ मेरा मानना है कि मैं टी20 प्रारूप को भी पूरा समर्पण दे सकूंगा।'
'मैं आखिरी वनडे होमग्राउंड में खेलूंगा'
स्टोक्स ने कहा, 'मैं जोस बटलर, मैथ्यू मोट, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को आगे सफल होने की शुभकामनाएं देता हूं। हमने सफेद गेंद क्रिकेट में पिछले सात सालों में काफी प्रगति की है और भविष्य उज्जवल नजर आता है। मैंने अब तक जो 104 वनडे खेले, उन सभी से प्यार है। मुझे एक मैच और खेलने को मिलेगा और यह शानदार एहसास है कि मैं अपना आखिरी वनडे अपने होमग्राउंड डरहम में खेलूंगा। हमेशा की तरह इंग्लैंड के फैंस वहां मेरे लिए होंगे और आना जारी रखेंगे। आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फैंस हैं। मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को जीतेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज सही तरह सेट करेंगे।'
यह भी पढ़ें: भारत से मैच के दौरान दर्शकों द्वारा नस्लीय दुर्व्यवहार से आहत बेन स्टोक्स, ट्वीट के जरिए जताई निराशा