लौहार: रमीज राजा के पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट की परेशानियां खत्म होने के नाम ही नहीं ले रही है। 18 साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के आगाज से ठीक पहले आतंकी हमले की आशंका और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया।
कीवी टीम के इस निर्णय का असर अब अन्य देशों पर भी पड़ रहा है। सोमवार रात इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का आगामी पाकिस्तान दौर रद्द करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को पाकिस्तान दौरे पर अक्टूबर में आना था लेकिन अब ये दौरा नहीं होगा।
ईसीबी ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा, गत दो सीजन में पीसीबी द्वारा ईसीबी को मिला सहयोग दोनों के बीच मजबूत दोस्ती का परिचायक रहा है। दौरा रद्द करने के निर्णय का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जो असर होगा उसके लिए हम उनसे माफी मांगते हैं। हम साल 2022 में पाकिस्तान का दौरा करने के अपने मौजूदा निर्णय पर कायम रहेंगे।
ईसीबी ने कहा, हम जानते हैं कि पाकिस्तान की यात्रा को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। अगर हम दौरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं तो उसका असर पिछले दो साल से कोरोना की पांबदियों के साथ खेल रहे खिलाड़ियों पर दबाव और बढ़ेगा।