- भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज- पहले दो मैचों के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान
- इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम की हुई घोषणा, 4 अगस्त से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
- इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह नहीं
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज (India vs England) के पहले दो मुकाबलों के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने पहले दो मुकाबलों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसकी अगुवाई टेस्ट कप्तान जो रूट करेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरुआती मैचों से जोफ्रा आर्चर बाहर रहेंगे। सीरीज का आगाज 4 अगस्त से होगा।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ईसीबी ने इंग्लैंड की टीम की घोषणा कर दी है। ये टीम टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट की अगुवाई वाली इस टीम में जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं है क्योंकि वो सर्जरी के बाद अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और सीरीज के बाकी मैचों में उनकी वापसी मुमकिन है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम
- जो रूट (यॉर्कशायर) कप्तान
- जेम्स एंडरसन (लंकाशायर)
- जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर)
- डोम बेस (यॉर्कशायर)
- स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर)
- रोरी बर्न्स (सरे)
- जोस बटलर (लंकाशायर)
- जैक क्रॉली (केंट)
- सैम कुरेन (सरे)
- हसीब हमीद (नॉटिंघमशायर)
- डैन लॉरेंस (एसेक्स)
- जैक लीच (समरसेट)
- ओली पोप (सरे)
- ओली रॉबिन्सन (ससेक्स)
- डोम सिबली (वार्विकशायर)
- बेन स्टोक्स (डरहम)
- मार्क वुड (डरहम)
जोफ्रा आर्चर के खिलाफ इस टीम में क्रिस वोक्स को भी जगह नहीं मिली है। यही नहीं, इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि डेविड मलान की टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है लेकिन उनको भी जगह नहीं दी गई।