मैनचेस्टर: इंग्लैड को कोरोना के कहर के बीच लगातार दो टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान जो रूट को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह नहीं दी गई थी। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से ठीक पहले थी ऐसे में जैव सुरक्षित वातावरण के कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाना लोगों को समझ में आया लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया जाना जो रूट को खुद भी हजम नहीं हो रहा है।
ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से ठीक पहले जो रूट ने कहा है कि वो इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह पाने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं। उन्हें जो भी सीमित मौके मिलेंगे उनका उपयोग करके वो भारत की मेजबानी में साल 2021 में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के दो दिन बाद ही रूट यॉर्कशर की टीम की सेवा देने पहुंच गए। 29 वर्षीय रूट यॉर्कशर के लिए टी20 मैच खेलने वाले थे लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। ये मुकाबला हेडिंग्ले में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेला जाना था।
मैच के रद्द होने के बाद रूट ने कहा, मैंने अभी आस नहीं छोड़ी है लेकिन मैं वास्तविक स्थिति के अनुरूप आकलन कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि इंग्लैंड की टीम अच्छा करे। मैं चाहता हूं कि हम विश्व कप में जाएं और जीत हासिल करें। अगर मैं 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल होने योग्य नहीं हूं तो मुझे मौका नहीं मिलेगा।'
उन्होंने आगे कहा, मुझसे जिस तरह के समर्थन की आशा होगी मैं करूंगा। मैं जानता हूं कि चयन कितना मुश्किल हो गया है यदि मुझसे बेहतर कोई विकल्प उपलब्ध होगा तो उसे मौका मिलेगा, यह अंतरराष्ट्रीय खेल का हिस्सा होगा। मैं इससे अच्छी तरह वाकिफ हूं। लेकिन मुझे जो भी सीमित मौके मिलेंगे उनका पूरा उपयोग करके मैं टीम में वापसी करने के लिए कुछ भी करुंगा।'
रूट ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 97 टेस्ट और 146 वनडे खेले हैं लेकिन इसकी तुलना में वो केवल 32 टी20 मैच खेल पाए हैं।