- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच
- मैनचेस्टर में फिर दिखा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का धमाल
- इंग्लैंड ने विंडीज टीम को 113 रनों से दी शिकस्त
मैनचेस्टर। (20 July 2020): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन एक बार फिर इंग्लैंड ने अपना दम दिखाया। खासतौर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने। इस धुरंधर ऑलराउंडर ने पहली पारी में शतक के बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए भी धूम मचाई। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 129 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के सामने 312 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया। वेस्टइंडीज अपनी चौथी पारी में लड़खड़ा गई और वे 198 रन पर ही सिमट गए। इंग्लैंड ने 113 रन से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली।
बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ नाबाद 78 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी में शानदार अंदाज में 129 रन बनाकर पारी घोषित की। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 11 ओवर की बल्लेबाजी की और 92 रन जुटाये। स्टोक्स ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 78 रन बनाये।
साझेदारी भी और चौके-छक्के भी
ऑलराउंडर स्टोक्स ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ 43 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। रूट 33 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुए। स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। इससे पहले बेन स्टोक्स ने इस मैच की पहली पारी में 176 रनों की लाजवाब पारी खेली थी जिसके दम पर इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 469 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
चौथी पारी में वेस्टइंडीज का हाल
अंतिम दिन वेस्टइंडीज के 10 विकेट चटकाने के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास 85 ओवर हैं। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रन से पहले वेस्टइंडीज के 6 विकेट गिरा दिए। इस दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट, क्रिस वोक्स ने 2 विकेट और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट लिए। उनका छठा विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। पहली पारी में 287 रन पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज टीम के चौथी पारी में इस तरह विकेट गिरे..
- 7 रन पर पहला विकेट- जॉन कैंपबेल (4 रन) - ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट
- 19 रन पर दूसरा विकेट- क्रेग ब्रेथवेट (12 रन) - वोक्स की गेंद पर LBW
- 23 रन पर तीसरा विकेट- शाइ होप (7 रन) - ब्रॉड ने बोल्ड किया
- 37 रन पर चौथा विकेट- रोस्टन चेज (6 रन) - ब्रॉड की गेंद पर LBW
- 137 रन पर पांचवां विकेट- जर्मेन ब्लैकवुड (55 रन) - स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट
- 138 रन पर छठा विकेट- शेन डाउरिच (0) - वोक्स की गेंद पर LBW
- 161 रन पर सातवां विकेट - शामरा ब्रुक्स (62 रन) - कुरेन ने LBW किया
- 183 रन पर आठवां विकेट - जेसन होल्डर (35 रन) - बेस ने बोल्ड किया
- 192 रन पर नौवां विकेट - अल्जारी जोसेफ (9 रन) - स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट
- 198 रन पर दसवां विकेट - केमार रोच (5 रन) - बेस की गेंद पर कैच आउट
मैच का स्टार
इस मैच के स्टार बने इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। इस दिग्गज खिलाड़ी ने पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली और 1 विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने ओपनिंग करते हुए नाबाद 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 2 विकेट भी झटके।