- पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा 2020, तीसरा टेस्ट मैच
- पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जमकर भड़के
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बोर्ड के बारे में सब कुछ कह डाला
इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में पाकिस्तानी टीम बड़ी मुश्किल में है। पहली पारी में 8 विकेट पर 583 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित करने वाली इंग्लिश टीम ने जबरदस्त दबाव बनाया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को पहली पारी में 273 रनों पर समेटा और फिर उनको फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।
फॉलोऑन खेलने उतरे पाक बल्लेबाजों ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह चौथा दिन निकालने का तो अच्छा प्रयास किया लेकिन वे 1 विकेट गंवा चुके हैं और इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 9 विकेट चाहिए होंगे। पाक टीम की इस हालत को देखकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इतना खीझ गए कि जमकर अपने वीडियो में भड़ास निकाली।
शोएब अख्तर आए दिन अपने यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो डालते रहते हैं और किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी राय सामने रखते हैं। आमतौर पर उनके हर वीडियो में कहीं ना कहीं भारतीय क्रिकेट का जिक्र जरूर होता है क्योंकि इससे उनके वीडियोज को फायदा मिलता है लेकिन इस समय उनके देश की टीम का जो हाल इंग्लैंड में हो रहा है, उसके सामने उन्हें और कुछ नजर नहीं आ रहा है। आइए जानते हैं कि अख्तर ने किन-किन चीजों को लेकर शब्दों से वार किया।
मारे जा रहा क्रॉले, मारे जा रहा..
शोएब अख्तर ने इस वीडियो में खासतौर पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को लपेटे में लिया है। अख्तर ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी को निचले स्तर की गेंदबाजी करार दिया और कहा कि उनके जमाने में मध्य के ओवर फेंकने वाले कई गेंदबाज थे जो 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते थे। स्थिति कैसी भी हो लेकर वे कोशिश हमेशा करते थे लेकिन इस समय यहां होता ऐसा नहीं दिख रहा है। शोएब ने इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जैक क्रॉले का जिक्र करते हुए कहा, 'आपने उनकी मर्जी से रन जाने दिए। और वो क्रॉले मारे जा रहा है, मारे जा रहा है, उसका आठवां टेस्ट मैच है, वो मैन ऑफ द मैच भी बनने को तैयार हो गया है अब।'
उसको मौका दोगे तो जान से मार देगा आपको
पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही है। एक-दो बल्लेबाजों की एक-दो पारियों को छोड़ दें तो पूरा बैटिंग क्रम इंग्लिश गेंदबाजों के आगे घबराता नजर आया। शोएब अख्तर ने भी इस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, 'आक्रामक क्यों नहीं होते हो जावेद भाई की तरह। कोशिश करो यार, एंडरसन को बाहर निकलकर खेलो, थोड़ा स्टांस बदल लो, क्रीज के बाहर खेलने की कोशिश करो, अगर उसको आप सीधा-सीधा करने देंगे तो वो तो आपको जान से मार देगा। वो 600 आउट करने वाला है, कैसे आपको छोड़ेगा।'
इतनी सामान्य टीम लगी है पाकिस्तान
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए कहा- 'पाकिस्तानी टीम बहुत सामान्य सी कमजोर टीम की तरह नजर आई। ये 2006 से अब तक की हमारी सबसे करारी हार हो सकती है। मैनेजमेंट कर क्या रहा है? आप उन्हें क्या समझाकर मैदान पर भेज रहे हैं, उन्हें आखिर अंदर जाकर करना क्या है। मेरा गिला यही है कि आक्रमकता का इंजेक्शन इनके अंदर लगाया ही नहीं गया। आपको उनको पुरानी वीडियो क्लिप दिखानी पड़ेगी कि हमारे पुराने दिग्गज क्या किया करते थे।'
मुझे वीडियो बनाते हुए अच्छा नहीं लग रहा
उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तानी टीम ने शर्मसार किया है। वो किसी क्लब की टीम की तरह खेली है अब तक और सीरीज में कहीं नजर ही नहीं आई है अब तक। पहले टेस्ट में थोड़ा ठीक खेले थे लेकिन वहां बल्लेबाजों ने अंत में लुटिया डुबो दी। उसके बाद से लगातार प्रदर्शन गिरता चला गया और टीम ने शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।'
मुझे नहीं लगता उनको जीतने का मन भी था
अख्तर ने कहा, 'मुझे कहीं भी जज्बा नहीं नजर आया ऐसा लग रहा है कि वे कभी जीतना ही नहीं चाहते थे। पाकिस्तान क्रिकेट ने जो कुछ अब तक दिखाया है, चाहे वो बैटिंग हो, बॉलिंग हो, फील्डिंग हो या फिर टीम मैनेजमेंट का काम, सबने शर्मिंदा किया है हमको। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सोचना पड़ेगा, फिर से सोचना पड़ेगा, हम रैंकिंग में गिरते गए हैं।'
'पक गए हैं, थक गए हैं'
शोएन ने कहा, 'पीसीबी को कुछ करना होगा। अब 15 साल हमने गुजार लिए, हम पर गए हैं, थक गए हैं कि यार बस छोड़ दो इसको। अब कुछ तरोताजा करने वाले बड़े बदलाव लाने की जरूरत है। जैसा 90 के दशक के अंत में हमारी टीम का दम था, हमको वो जज्बा लाना पड़ेगा इस टीम में। पता चले यार कि कुछ कर भी रहे हैं ये मैदान पर। इस मानसिकता से हम ज्यादा से ज्यादा दो साल भी नहीं चल सके। क्लब लेवल की टीम लग रही है। क्रॉले साहब की मेहरबानी रही कि वो तिहरे शतक की ओर नही बढ़े।'
लोगों ने पाकिस्तान में क्रिकेट देखना छोड़ दिया है
शोएब ने ये भी कहा कि हमारे दौर के बाद पाकिस्तान में वैसे ही लोगों ने क्रिकेट देखना छोड़ दिया था। वसीम अकरम-वकार यूनिस का दौर खत्म हुआ तो हमने भी क्रिकेट देखना छोड़ दिया था। अगर धमाकेदार शॉट्स खेलने वाले और बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी लाओगे तभी फैंस की वो पुरानी दीवानगी लौट सकेगी, वर्ना कुछ नहीं होने वाला।
हर टेस्ट के बाद निकाली भड़ास
वैसे इससे पहले शोएब अख्तर ने पहले और दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तानी टीम पर अपना गुस्सा निकाला था। पहले टेस्ट में जीत की दहलीज पर पहुंचकर अंतिम समय में मैच गंवाने के बाद शोएब ने कहा था कि 'पाकिस्तान बंटवारे के बाद से वही गलती दोहरा रहा है और उन्होंने बल्लेबाजों को घटिया प्रदर्शन के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शोएब अख्तर ने उस समय कहा था कि पाकिस्तान के पास बड़ा लक्ष्य देने का मौका था, लेकिन उन्होंने फिर वही गलती की जो बंटवारे के समय से कर रहे हैं। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। हमारे पास 100 रन से ज्यादा की बढ़त थी और बल्लेबाजों को इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए था लेकिन अपने बल्लेबाजों ने पार्टनरशिप नहीं की और हमें हार का सामना करना पड़ा।