- कोहली ने लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेली
- कोहली की काफी आलोचना हो रही है
- उन्हें ब्रेक लेने की सलाह दी जा रही है
विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच की दो पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान ने टी20 सीरीज के दो मैचों में 1 और 11 का स्कोर बनाया। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेले लेकिन वह अगले दो मैचों में 33 रन ही जोड़ सके।
कोहली के शतक का सूखा ढाई साल से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में आखिरी बार सैकड़ा जामया था। बड़ी पारी नहीं खेलने के कारण कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने कोहली को टीम से बाहर करने की सलाह दे डाली है। वहीं, कई आलोचकों का कहना है कि कोहली को कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए।
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली का बचाव किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कोहली के अलोचकों को लताड़ भी लगाई है। अकमल ने paktv.tv से कहा, ''कोहली बिलकुल एक अलग खिलाड़ी है। हर कोई ऐसे दौर से गुजरता है। कुछ खिलाड़ी थोड़े समय के लिए जूझते हैं तो कुछ लंबे समय तक इस वक्त से गुजरते हैं।''
यह भी पढ़ें: कोहली के साथ मैदान पर अपनी टक्कर को लेकर जेम्स एंडरसन ने अब दिया ये बयान
पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ''कोहली को फॉर्म में लौटने के लिए सिर्फ एक बड़ी पारी की जरूरत है। उनका विश्वास, खेल के प्रति जुनून, उन्हें सबसे अलग बनाता है। क्या आपको लगता है कि एक खिलाड़ी, जिसने 70 शतक जड़े हैं, वह उन लोगों की बात सुनेगा जो उसे बाहर करने के लिए कह रहे हैं। एक-दो मैच खेल खेलने वाले कोहली पर राय दे रहे हैं। मैं ऐसे लोगों पर केवल हंस सकता हूं।''
अकमल ने पूर्व भारतीय कप्तान को सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ''फुटवर्क, बैट स्विंग, हेड पोजीशन, शोल्डर .. सब सही हो जाता है। एक खिलाड़ी इन सभी चीजों से अपने आप निपटता है। आपको अपना माइंड सकारात्मक रखना होगा। आप उस बारे सोचें, जो आपने अतीत में अच्छा किया है। बहुत ओपिनियन होंगे लेकिन आपको अपना फोकस बनाए रखना होगा। एक खिलाड़ी खुद अपना कोच होता है।''
यह भी पढें: विराट के कमेंट पर बेन स्टोक्स ने दिया धांसू रिप्लाई, फूले नहीं समाएंगे कोहली फैंस