लाइव टीवी

'फिर चाहे भारत, वेस्टइंडीज हो या पाकिस्तान', रवि शास्त्री ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated Jul 20, 2022 | 17:33 IST

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि द्विपक्षीय टी20 कम हों और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा मिले।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
रवि शास्त्री

लंदन: क्रिकेट जब व्यस्त कार्यक्रम की समस्या से जूझ रहा है तब पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टी20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में कटौती की मांग करते हुए कहा है कि इसकी जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीवी) मसौदे के अनुसार टी20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी ढाई महीने की विशेष विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अलग से समय) होगी।

खिलाड़ियों पर बढ़ रहा है बोझ

मैच की संख्या में इजाफे के साथ कई प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोझ बढ़ रहा है। इंग्लैंड के शीर्ष आलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोमवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया। स्टोक्स ने कहा कि तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिए व्यावहारिक नहीं है। इसी महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से हटने का फैसला किया था जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि उनके खिलाड़ी नई घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहें।

यह भी पढ़ें: पंत के तूफानी मैच जिताऊ शतक से प्रभावित पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा कहा

'फिर यह चाहे किसी भी देश में हो'

शास्त्री ने टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर कहा, ‘‘मैं द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की संख्या को लेकर थोड़ा सतर्क हूं विशेषकर टी20 क्रिकेट में। काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है, फिर यह चाहे किसी भी देश में हो- भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप कम द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेल सकते हो और फिर एक साथ विश्व कप में खेल सकते हो। इससे आईसीसी विश्व कप प्रतियोगिताओं की अहमियत बढ़ जाएगी। लोग इन्हें देखने को लेकर उत्सुक रहेंगे।’’

'नहीं तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो जाएगा'

शास्त्री ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप को बचाने के लिए दो टीयर के टेस्ट ढांचे का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दो टीयर की जरूरत है, नहीं तो टेस्ट क्रिकेट 10 साल में खत्म हो जाएगा।’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘आपको शीर्ष स्तर पर छह टीम की जरूरत है और दूसरे स्तर पर छह टीम और फिर आप क्वालीफाई करोगे। इन शीर्ष छह टीम को एक दूसरे के खिलाफ अधिक खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि कम टी20 क्रिकेट और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट होने से समय मिलेगा। इसी तरह खेल के सभी प्रारूप बरकरार रह सकते हैं।’’

यह भी पढ़ें: बुमराह की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के कायल हुए रवि शास्त्री, बताया 'अनोखी' उपलब्धि
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल