- पूर्व भारतीय खिलाड़ी व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल का बयान
- भारतीय क्रिकेट टीम और कोच रवि शास्त्री पर उठाए गंभीर सवाल
- न्यूजीलैंड ने वनडे और टेस्ट सीरीज में किया भारत का क्लीन स्वीप
नई दिल्लीः टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा ऐसा रहा जिसे वो कम ही याद करना चाहेंगे। टीम को वनडे और टेस्ट सीरीज में करारी हार तो मिली ही, साथ ही विराट कोहली सहित टीम के कई स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप होते नजर आए। ऐसा लगा कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के हालातों को पूरी तरह समझ ही नहीं पाई। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम व कप्तान कोहली को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं आलोचकों में ताजा नाम है पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्व मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल का जिन्होंने टीम इंडिया और मुख्य कोच रवि शास्त्री पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
संदीप पाटिल का करारा वार
वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले हारने के बाद भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 10 विकेट से और दूसरा मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया। इस दोनों ही सीरीज में कहीं से भी टीम इंडिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से सजी टीम नजर नहीं आई। संदीप पाटिल ने मिड-डे से कहा, 'न्यूजीलैंड ने हमको करारी मात दी और ये काफी दुख पहुंचाने वाली बात रही क्योंकि हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रयास नहीं किया। आप अगर अपना नैचुरल गेम नहीं खेलेंगे तो आप स्कोरबोर्ड पर बड़ा आंकड़ा नहीं खड़ा कर सकते। इन सभी भारतीय खिलाड़ियों को अच्छा खासा अनुभव है।'
'घर के शेर'?
संदीप पाटिल ने टीम इंडिया द्वारा विदेशी हालातों में बिखरने का सवाल उठाया और 'घर के शेर' वाला बयान एक बार फिर नजर आया। पाटिल ने कहा, 'मुझे पता है कि टीमें हमारे खिलाफ संघर्ष करती आई हैं लेकिन अगर आपको दुनिया की नंबर.1 टीम बने रहना है तो आपको सभी हालातों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। क्या हम सिर्फ घर में खेलकर नंबर.1 रहना चाहते हैं?'
रवि शास्त्री को लिया आड़े हाथ
इसके साथ ही संदीप पाटिल ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री पर भी गंभीर सवाल उठाए। पाटिल ने कहा, 'रवि शास्त्री जल्द ही एक बयान लेकर सामने आएंगे और कहते दिखेंगे कि हमने इस दौरे से सीख ली है और यहां से हम सकारात्मक चीजें लेकर जा रहे हैं। लेकिन उससे होगा क्या?' गौरतलब है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के बाद ये टीम इंडिया की लंबे प्रारूप में पहली हार साबित हुई है और कोच शास्त्री पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। लगातार मिल रही जीत से वो निशाने पर आने से बचे हुए थे लेकिन जैसे ही खराब प्रदर्शन शुरू हुआ, एक बार फिर कोच पर आलोचनाओं की बारिश शुरू हो चुकी है।