- आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर बरकरार, न्यूजीलैंड को जबर्दस्त फायदा
- भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज
- मार्नस लाबुशेन एक स्थान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचे
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर बरकरार है। भारतीय कप्तान विराट कोहली का न्यूजीलैंड में बल्ले से प्रदर्शन काफी खराब रहा, लेकिन इसके बावजूद वह बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारतीय टीम के 116 रेटिंग अंक है। उसके न्यूजीलैंड से 6 अंक ज्यादा हैं जबकि तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम के 108 रेटिंग अंक हैं। भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज गंवाना पड़ी जब न्यूजीलैंड ने अपने घर में उसका 2-0 से सफाया किया।
आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 38 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कीवी ओपनर टॉम ब्लंडेल और भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ व तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को रैंकिंग में जबर्दस्त फायदा हुआ है। ब्लंडेल ने भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और चार पारियों में 117 रन बनाए। ब्लंडेल को 27 स्थान का फायदा हुआ और अब वह 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
स्मिथ-कोहली में बढ़ा अंतर
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले पृथ्वी शॉ ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए थे। उन्हें 17 स्थान का फायदा हुआ और वह अब 76वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। उन्होंने कोहली पर 25 अंक की बढ़त बना ली है। स्मिथ के साथी मार्नस लाबुशेन को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को एक-एक स्थान का फायदा मिला। दोनों ने टॉप-10 के लिए अपनी जगह में बदलाव किया।
बुमराह-बोल्ट टॉप-10 में लौटे
वहीं गेंदबाजों ने टिम साउथी ने शीर्ष पांच में जगह बना ली है। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने भी टॉप-10 में वापसी की है। बुमराह सातवें जबकि बोल्ट 9वें स्थान पर हैं। मगर इसमें सबसे बड़ा फायदा काइल जैमिसन को हुआ जो 80वें से 43वें स्थान पर पहुंचे।
अब बात ऑलराउंडर्स की करें तो सिर्फ एक बदलाव हुआ है। टिम साउथी 10वें स्थान पर खिसक गए हैं जबकि नील वेगनर को चार स्थान का नुकसान हुआ और वह टॉप-10 से बाहर हुए। ऑलराउंडर्स में काइल जैमिसन को फायदा मिला और वह 26वें से 22वें स्थान पर पहुंचे।
आईसीसी टॉप-10 टीम
1) भारत - 116
2) न्यूजीलैंड - 110
3) ऑस्ट्रेलिया - 108
4) इंग्लैंड - 105
5) दक्षिण अफ्रीका - 98
6) श्रीलंका - 91
7) पाकिस्तान - 85
8) वेस्टइंडीज - 81
9) बांग्लादेश - 61
10) अफगानिस्तान - 49
आईसीसी टॉप-10 बल्लेबाज
1) स्टीव स्मिथ - 911
2) विराट कोहली - 886
3) मार्नस लाबुशेन - 827
4) केन विलियमसन - 813
5) बाबर आजम - 800
6) डेविड वॉर्नर - 793
7) चेतेश्वर पुजारा - 766
8) जो रूट - 764
9) अजिंक्य रहाणे - 726
10) बेन स्टोक्स - 718
आईसीसी टॉप-10 गेंदबाज
1) पैट कमिंस - 904
2) नील वेगनर - 843
3) जेसन होल्डर - 830
4) टिम साउथी - 812
5) कगिसो रबाडा - 802
6) मिचेल स्टार्क - 796
7) जसप्रीत बुमराह - 779
8) जेम्स एंडरसन - 775
9) ट्रेंट बोल्ट - 770
10) जोश हेजलवुड - 769
आईसीसी टॉप-10 ऑलराउंडर्स
1) जेसन होल्डर - 473
2) बेन स्टोक्स - 407
3) रवींद्र जडेजा - 397
4) मिचेल स्टार्क - 298
5) रविचंद्रन अश्विन - 282
6) कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 280
7) पैट कमिंस - 266
8) रोस्टन चेस - 238
9) क्रिस वोक्स - 212
10) टिम साउथी - 211