- जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में जड़े 29 रन
- तोड़ा ब्रायन लारा का टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
- ब्रॉड ने लुटाए एक ओवर में 35 रन, बने टी20 के बाद टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
बर्मिंघम: टीम इंडिया की एजबेस्टन टेस्ट में कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई की। पारी के 84वें ओवर में बुमराह ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ब्रॉड के ओवर में 35 रन बटोर लिए। 35 में से 29 रन बुमराह ने अपने बल्ले से बटोरो जबकि 6 रन अतिरिक्त के रूप में आए।
जमकर की ब्रॉड की धुनाई
बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में (4,4WD,6NB,4,4,4,6,1) कुल 35 रन लुटाए। जिसमें बुमराह ने चार चौके, 2 छक्के की मदद से 29 रन बनाए बनाए। ब्रॉड ने ओवर की दूसरी गेंद व्हाइड फेंकी जो सीधे चौके के लिए चली गई। इसके बाद उन्होंने नो बॉल फेंकी जिसपर बुमराह ने शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद वो नहीं रुके और लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ दिया। इसके बाद ओवर का अंत 1 रन के साथ किया। इसके साथ ही
आज जो देखा वो था असामान्य
ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बुमराह की इस उपलब्धि को अनोखी बताते हुए कहा, 'यह मत कहना जब 35 रन बने थे तो मैं माइक पर था। युवराज ने 36 रन बनाये थे और मैंने खुद 36 रन बनाये थे। और आज जो मैंने देखा, वो असामान्य था, जिसकी आपने कभी उम्मीद नहीं की होगी। जसप्रीत बुमराह का विश्व रिकॉर्ड बनाना, वो भी पहली बार भारतीय कप्तान के तौर पर 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए और फिर लारा, जॉर्ज बेली, केशव महाराज को पछाड़ना।
किसी भी दिन हो सकती है कोई भी हैरान करने वाली चीज
शास्त्री ने आगे कहा, 'एक ओवर में 29 रन। युवराज ने जिस गेंदबाज पर छह छक्के जड़े, उसी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इतने रन दिये। पूरे ओवर में 35 रन बने जो विश्व रिकॉर्ड है जिससे पहले एक ओवर में सर्वाधिक रन 28 थे। आपको लगता है कि आपने सबकुछ देख लिया है लेकिन आपको महसूस होना चाहिए कि आप खेल में अब भी छात्र हो, किसी भी दिन कुछ भी हैरानी भरी चीज हो सकती है। लेकिन आज जो कुछ भी मैंने दिखा वो बिलकुल विचित्र था। जसप्रीत बुमराह ने अपने बल्ले से 29 रन से एक ओवर में कुल 35 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।'