- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी
- गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे डाली है
- गंभीर ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया तो भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत सकेगा
नई दिल्ली: भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले 6 अहम टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है। सबसे पहले रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मंगलवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारतीय टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। वो सुपर-12 राउंड में बाहर हो गई थी।
भारतीय टीम को उम्मीद होगी कि इन 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वो अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 की खोज करने में कामयाब हो। हाल ही में भारतीय टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में बाहर हुई थी। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि वर्ल्ड टी20 से पहले ऑस्ट्रेलियाई सीरीज सबसे अहम होगी। गंभीर ने कहा कि अगर भारत ने आरोन फिंच के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया को मात नहीं दी तो वह वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सकेगी।
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की सफलता को याद किया, जहां भारत ने खिताब जीते थे। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं और एक बार फिर कह रहा हूं। भारत ने अगर ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया तो वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकेगी। मेरा मलतब है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप को देखिए। हमने उन्हें सेमीफाइनल में हराया।'
गंभीर ने आगे कहा, '2011 वर्ल्ड कप को देखिए। हमने क्वार्टर फाइनल में उन्हें पटखनी दी। ऑस्ट्रेलिया सबसे प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक है और अगर आपको कोई प्रतियोगिता जीतना है तो उसे हराना होगा।' गंभीर ने विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी बातचीत की और केएल राहुल का ओपनिंग के लिए समर्थन किया। कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर अपने सैकड़े का सूखा खत्म किया। उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।
गंभीर का मानना है कि राहुल को खराब फॉर्म के बावजूद भी ओपनिंग पर उतारना चाहिए। एशिया कप में रोहित शर्मा ने पांच पारियों में केवल 26.40 की औसत से 132 रन बनाए थे। गंभीर ने कहा, 'आप जानते हो कि भारत में क्या हो रहा है? जिस पल कोई बहुत अच्छा खेलता है, उदाहरण के लिए, जब विराट कोहली ने पिछले मैच में शतक जमाया तो हम सभी भूलने लगे कि राहुल और रोहित ने लंबे समय तक क्या करके दिखाया है।'
राहुल के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'बस कल्पना कीजिए विश्व कप में किस दबाव के साथ राहुल जाएंगे। कल्पना कीजिए कि राहुल कितना असुरक्षित महसूस कर रहा होगा। कल्पना कीजिए कि अगर पहले मैच में वो कम रन बनाकर आउट हुा तो एक और बहस शुरू हो जाएगी कि कोहली को अगले मैच में ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं। आप ऐसा नहीं चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी दबाव में रहे।'