- विराट कोहली ने एशिया कप में शतक का सूखा खत्म किया
- रोहित ने कोहली का समर्थन करके राहुल को झटका दिया
- एशिया कप में अपनी बल्लेबाजी के कारण राहुल की आलोचना हुई थी
मोहाली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह संभावना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए नजर आए।
कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने शतक का सूखा खत्म किया था। उन्होंने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केवल 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। रोहित शर्मा ने पहले टी20 से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह हमेशा अच्छा होता है कि आपके पास विकल्प उपलब्ध हो। यह जरूरी है कि आप विश्व कप में जाएं तो टीम में लचीलापन हो। आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करे। जब हम कुछ नया प्रयोग कर रहे थे तो इसका मतलब यह नहीं था कि कुछ परेशानी है।'
रोहित शर्मा ने विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम अपने विकल्प खोलकर चल रही है क्योंकि स्क्वाड में उसके पास रिजर्व ओपनर नहीं है। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम अपने सभी खिलाड़ियों के गुण जानते हैं कि वो हमारे लिए क्या कर सकते हैं। मगर हां, यह विकल्प है कि विराट हमारे लिए ओपनिंग करें। हमारे हमेशा से दिमाग में यह बात रही है। हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया, वो अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ओपन कर चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है तो निश्चित ही वो हमारे लिए एक विकल्प हैं।'
रोहित शर्मा के इस बयान से साफ है कि उप-कप्तान केएल राहुल पर प्रदर्शन करने का दबाव है। अगर राहुल प्रदर्शन नहीं कर सके तो उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान के लिए जगह बनाना होगी। एशिया कप में यही सवाल जब केएल राहुल से पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि क्या वो खुद टीम से बाहर हो जाएं। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ने फॉर्म में लौटने की मुश्किल के बारे में बताया था और कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड मैच में उन्हें एहसास हुआ कि वो अपनी लय हासिल कर चुके हैं।