लाइव टीवी

विराट कोहली पर गौतम गंभीर ने फिर साधा निशाना, इस बार दिया ये बयान

Updated Feb 01, 2021 | 20:06 IST

Gautam Gambhir criticise Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बार फिर गौतम गंभीर ने अपनी आलोचनात्मक राय दी है। उन्होंने उनकी कप्तानी को लेकर बयान दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Virat Kohli and Gautam Gambhir

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर कुछ पूर्व दिग्गज हमेशा से ही कई मुद्दों पर सवाल उठाते रहे हैं, इन्हीं में से एक हैं पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर। एक बार फिर गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बयान दिया है। गंभीर के मुताबिक टेस्ट और वनडे में विराट कोहली की कप्तानी पर उन्होंने कभी भी सवाल नहीं उठाया है, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नेतृत्व को लेकर समस्या है।

भारत के लिए 58 टेस्ट और 147 वनडे खेलने वाले गंभीर ने कहा, ‘‘मैंने बार-बार कहा है कि विराट कोहली नेतृत्वकर्ता है, मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वो पूरी टीम की तरह खुश होंगे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा किया है।’’

गंभीर ने आगे कहा, ‘‘मैंने हमेशा टी20 में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाया है। कभी भी उनके (कोहली के) 50 ओवर प्रारूप या टेस्ट मैच की कप्तानी पर सवालिया निशान नहीं लगा है। भारत ने उनके नेतृत्व में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर लाल गेंद के क्रिकेट में और मुझे यकीन है कि उनकी कप्तानी में टेस्ट मैचों में भारत इसी तरह आगे भी बढ़ता रहेगा।’’

लौट आए हैं कोहली

कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आये थे। भारत को उस पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने उसके बाद अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में खेलते हुए जोरदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीता था। अब विराट कोहली की वापसी हो चुकी है और वो इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल