नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने पारी और 46 रन से अपने नाम किया। दोनों टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट था। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया था। इस ऐतिसाहिस टेस्ट को देखने भारी तादाद में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इस टेस्ट के सफल होने के बाद अब पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से रणजी ट्रॉफी फाइनल को पिंक बॉल से खेले जाने की गुजारिश की है।
गंभीर ने द टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मैं ईडन गार्डन्स में मौजूद था। सौरव गांगुली और उनकी टीम द्वारा पिंक बॉल टेस्ट वाकई अच्छी तरह से कराया गया। मैच को लेकर हर तरफ उत्सुकता और दिलचस्पी थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'मैं यह देखकर बेहद खुश था कि फैंस की दिलचस्पी से कोई समझौता नहीं किया गया था। मैं अब दादा से अनुरोध करता हूं कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल को भी पिंक बॉल से कराएं।' मालूम हो कि कोलाकाता टेस्ट की मेजबानी करने के बाद भारत डे-नाइट टेस्ट की मेजबान करने वाला सातवां देश बन गया है।
इसके अलावा गंभीर ने अपने कॉलम में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन द्वारा विराट कोहली को डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की चुनौती पर भी बात की। उनका कहना है कि कोहली को इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। गंभीर ने लिखा, 'आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जिस तरह भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने प्रस्ताव रखा मुझे वो अच्छा लगा। उन्होंने कोहली को अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात टेस्ट मैच खेलने की चुनौती दी है।'
गंभीर ने लिखा, 'विराट को मैं जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि वह पीछे हटने वालों में से नहीं है। और वह हटें भी क्यों? एमसीजी या ब्रिस्बेन में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दिन-रात का टेस्ट मैच बहुत शानदार होगा। आप ऑस्ट्रेलिया पर इस बात का विश्वास कर सकते हैं कि वो इसे एक यादगार मैच बनाएंगे।' भारत और बांग्लादेश के डे-नाइट टेस्ट के बाद पेन ने कोहली से अपने देश में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने की बात कही थी।
गौरतलब है कि भारत में पहले डे-नाइट टेस्ट को आयोजित करने में सौरव गांगुली की भूमिका अहम रही है। गांगुली न होते तो भारत के लिए यह शायद मुमकिन नहीं था। यह गांगुली का सपना था और इसे साकार करने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। इस टेस्ट मैच के दौरान गांगुली ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि मैच के वक्त उन्हें विश्व कप फाइनल जैसा महसूस हो रहा है।
गांगुली ने कहा था, 'आप, आस-पास देखिए (प्रशंसकों को दिखाते हुए)। क्या आपने यह देखा है? आपने कब आखिरी टेस्ट मैच में इतने दर्शक देखे थे? ऐसा लग रहा है कि यह विश्व कप का फाइनल हो।' उन्होंने कहा, 'ओह! यह शानदार अहसास है। अच्छा महसूस होता है। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो इसने मेरी 2001 के यादें ताजा कर दी हैं। इसी तरह टेस्ट क्रिकेट होनी चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम।'