- आईपीएल 2022 से पहले नई टीम को लगा झटका
- गुजरात टाइटंस को टूर्नामेंट से पहले धक्का
- इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
आईपीएल 2022 शुरू होने में कुछ हफ्तों का समय बाकी है। जब 26 मार्च को टूर्नामेंट का आगाज होगा तो पहली बार 10 टीमें आईपीएल में चुनौती देने के लिए तैयार होंगी। टूर्नामेंट से जुड़ी दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी अपनी-अपनी टीमों के साथ तैयार हैं। इसी बीच सोमवार रात एक खबर ने गुजरात टाइटंस को करारा झटका दिया है। इस खबर के मुताबिक इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने आईपीएल 2022 से नाम वापस ले लिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने इंग्लैंड के धुरंधर ओपनर जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनको इस बल्लेबाज से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जेसन रॉय अब आईपीएल 2022 में नहीं खेलेंगे। उन्होंने 'बायो-बबल' में ना रहने के फैसले के चलते आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है।
हाल ही में इस धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल 2022) में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वहां भी वो कोविड-19 के कारण बायो-बबल के अंदर ही थे। अब वो बायो-बबल के अंदर रहना नहीं चाहते थे और इस थकान से उबरने के लिए जेसन रॉय ने आईपीएल में ना खेलने का मन बनाया।
ये भी पढ़ेंः क्या आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी बदलेगा कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत, क्या खत्म करेगा 7 साल का सूखा?
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब जेसन रॉय ने ऐसा फैसला लिया है। आईपीएल 2020 में भी जेसन रॉय ने निजी कारणों से टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला लिया था। उस दौरान उनको दिल्ली कैपिटल्स टीम ने खरीदा था। इसी जनवरी को जेसन रॉय अपने दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और अगर वो आईपीएल में खेलते हैं तो उन्हें कम से कम दो महीने अपने परिवार से और दूर रहना पड़ेगा और वो ऐसा नहीं चाहते। अब देखना ये होगा कि गुजरात टाइटंस की टीम उनकी भरपाई किस खिलाड़ी से करती है।