- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं
- मोहम्मद कैफ को देश में फील्डिंग का स्तर ऊंचा करने का श्रेय भी जाता है
- कैफ के करियर में कंट्रोवर्सी कम रही है, लेकिन जो थी, उसे भुलाना आसान नहीं
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहम्मद कैफ ने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए और उन्हें देश में फील्डिंग का स्तर ऊंचा करने का श्रेय भी जाता है। कैफ इस समय कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं और इसके साथ ही आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के फील्डिंग कोच भी हैं। कैफ के करियर में कंट्रोवर्सी कम रही है, लेकिन जो थी, उसे भुलाना आसान नहीं। यह तब की बात है जब आईपीएल में कैफ बतौर खिलाड़ी सक्रिय थे।
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी आत्मकथा 'नो स्पिन' में आईपीएल के पहले सत्र के दौरान राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया था। इसमें उन्होंने मोहम्मद कैफ से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया था, जिससे भारत और ऑस्ट्रेलियाई खेल सभ्यता का अंतर सामने आया था। याद हो कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के उद्घाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया था।
वॉर्न ने लिखा, 'मोहम्मद कैफ ने कुछ ऐसा किया, जिसका हल तुरंत करना जरूरी था। जब हम राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ होटल पहुंचे तो सभी खिलाड़ी अपने-अपने कमरे की चाबी लेकर चले गए। मैं रिसेप्शन पर टीम मालिकों से बातचीत कर रहा था। तभी कैफ को देखा कि वह रिसेप्शनिस्ट से बोल रहे हैं- मैं कैफ हूं। रिसेप्शनिस्ट ने कहा, 'हां, मैं किस तरह आपकी मदद कर सकता हूं'।'
कैफ ने फिर से जवाब दिया, 'मैं कैफ हूं'। वॉर्न इसके बाद कैफ के पास पहुंचे और उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उन्हें पता है, आप कौन है, आप क्या चाहते है? कैफ ने जवाब दिया, 'हर खिलाड़ी की तरह मुझे भी छोटा कमरा मिला है।' मैंने कहा, 'आप बड़ा कमरा चाहते है या कुछ और।' उन्होंने फिर से वही जवाब दिया मैं कैफ हूं। मैं सीनियर खिलाड़ी हूं, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हूं, इस लिए मुझे बड़ा कमरा चाहिए।'
वॉर्न ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें कहा कि हर किसी को एक तरह का ही कमरा मिला है। सिर्फ मुझे बड़ा कमरा मिला है क्योंकि मुझे कई लोगों से मुलाकात करनी होती है। इसके बाद कैफ वहां से चले गए।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह समझने में देर नहीं लगा कि सीनियर भारतीय खिलाड़ी खुद को ज्यादा तरजीह मिलने की उम्मीद करते है। इसलिए सबका सम्मान पाने के लिए मुझे सब के लिए एक समान नियम बनाना होगा।'
कैफ का करियर
मोहम्मद कैफ ने 28 जनवरी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था। उन्होंने अपना अंतिम वनडे नवंबर 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। कैफ ने 125 वनडे में दो शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2753 रन बनाए। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 13 टेस्ट में एक शतक व तीन अर्धशतकों की मदद से 624 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा।