- चीन से एच1एन1 जैसे वायरस के उत्पन्न होने की रिपोर्ट है
- यह वायरस सुअर में पाया गया, जो अब मनुष्यों में फैलना शुरू हो चुका है
- यह खबर देख हरभजन सिंह ने चीन को जमकर फटकार लगाई है
नई दिल्ली: दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है और अब एक और संभावित महामारी की खबरें विश्व में फैल रही है। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक ऐसी रिपोर्ट साझा की, जहां चीनी शोधकर्ताओं ने एक और वायरस का पता किया, जो सुअर से मनुष्य में फैल रहा है और इसमें कोविड-19 के समान महामारी बनने की संभावना है। इस पर भज्जी काफी नाराज हुए और उन्होंने चीन पर अपनी पूरी भड़ास निकाली है।
हरभजन सिंह ने बुधवार को चीन पर एक और वायरस तैयार करने के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया। अनुभवी ऑफ स्पिनर ने ट्वीट किया, 'जब पूरी दुनिया कोविड-19 से निपटने में संघर्ष कर रही है तब उन्होंने हमारे लिए एक और वायरस तैयार कर दिया।'
भज्जी ने चीन को लेकर अपनी भावनाएं कई बार जाहिर की हैं। कोरोना वायरस देश में फैलने से लेकर हरभजन ने गलवान घाटी पर हुई मुठभेड़ के संबंध में अपनी राय रखी। जब चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई थी तो हरभजन सिंह ने कहा था कि चीनी उत्पादों पर रोक लगना चाहिए।
चीनी उत्पादों पर लगे प्रतिबंध
उन्होंने कहा था, 'अगर हमें आत्मनिर्भर बनना है तो बॉयकॉट संभवत: सही चीज होगी। हर चीज भारत में बनना चाहिए। हमारे पास काफी क्षमता है। अगर हम चीनी उत्पादों पर रोक लगाना चाहे तो ऐसा कर सकते हैं। अगर वो भारत और हमारे जवान भाइयों पर हमला करेंगे तो उनके उत्पादों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। उनका देश हमारे पैसों पर क्यों चले? मैं उन सभी के साथ हूं, जो चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं।'
39 साल के हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'कई लोग बोलते हैं कि सेलिब्रिटीज कई प्रोडक्ट्स को एंडोर्स करते हैं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं उनमें से एक नहीं रहूंगा। चीनी स्पॉन्सर की गैरमौजूदगी में कई और लोग आएंगे। हमें फैसला करना है कि आईपीएल बड़ा है या ब्रांड। आईपीएल को किसी ब्रांड की जरूरत नहीं। आईपीएल अपने आप में एक ब्रांड है।'
क्या है नया वायरस?
चीनी शोधकर्ताओं की टीम ने एक नया फ्लू जैसा वायरस पाया है, जिसमें एक उम्मीदवार महामारी वायरस के सभी आवश्यक संकेत हैं। कुछ कर्मचारी पिग फार्म्स में इस वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं जो स्वाइन फ्लू के समान है। अमेरिकी जर्नल, प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (पीएनएएस) द्वारा प्रकाशित एक शोध में, 'मानव आबादी में घनिष्ठ निगरानी, विशेष रूप से सूअर उद्योग में श्रमिकों को तत्काल लागू किया जाना चाहिए।'
ये चीन है जहां इस तरह की पहली घटना पाई गई है। ऐसा भी माना जाता है कि कोरोना वायरस भी इसी देश से उत्पन्न हुआ और वुहान में समुद्री भोजन बाजार के माध्यम से मनुष्यों में फैल गया है।