- हरभजन सिंह और रोहित शर्मा ने किया इंस्टाग्राम लाइव चैट
- महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट भविष्य को लेकर हरभजन सिंह ने कर डाला बड़ा दावा
- क्या धोनी के फैंस भज्जी के इस बयान को लेकर संतुष्ट होंगे?
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार के बाद से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दोबारा मैदान पर लौटे नहीं। फैंस इंतजार करते रहे लेकिन धोनी ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया। इसके बाद शुरू हुआ कयासों व अटकलों का सिलसिला। उनके भविष्य को लेकर तमाम चर्चाएं होती रहीं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र में शामिल होकर उन्होंने इतना तो साफ कर दिया कि वो आईपीएल में खेलेंगे। लेकिन आईपीएल हो नहीं पाया और अब एक बार फिर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। उन्हें करीब से जानने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अब बड़ा बयान दिया है।
गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान हरभजन सिंह और रोहित शर्मा के बीच इंस्टाग्राम लाइव चैट हुई जहां पर दोनों दिग्गजों के बीच कई चीजों पर बातचीत हुई। इसी में धोनी से जुड़ी चर्चा भी शामिल थी। हरभजन सिंह को नहीं लगता कि महेंद्र सिंह धोनी अब कभी फिर से भारतीय टीम के लिये खेलते नजर आएंगे।
उसने फैसला कर लिया था कि..
इस इंस्टाग्राम चैट के दौरान धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर हरभजन सिंह ने कहा, ‘जब मैं चेन्नई सुपरकिंग्स के शिविर में था तो लोगों ने मुझसे धेानी के बारे में पूछा। मैं नहीं जानता, ये उस पर निर्भर करता है। आपको जानने की जरूरत है कि वो फिर से भारत के लिये खेलना चाहता है या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘जहां तक मैं उसे जानता हूं, वो भारतीय टीम की नीली जर्सी फिर से नहीं पहनना चाहेगा। आईपीएल में खेलेगा लेकिन भारत के लिये नहीं, मुझे लगता है कि उसने फैसला कर लिया था कि विश्व कप (2019) उसका अंतिम टूर्नामेंट था।’
तुम दोनों पर निर्भर है टीम इंडिया
हरभजन सिंह ने इस दौरान ये कहा कि टीम इंडिया अपने कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा पर काफी निर्भर है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा टीम विराट और तुम (रोहित) पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। विराट और तुम्हारे आउट होने के बाद हम 70 प्रतिशत मैच गंवा देते हैं।’
धोनी के भविष्य को लेकर खूब कयास लगाए गए हैं लेकिन पहले भी देखा जा चुका है कि धोनी अपना फैसला कब और कैसे लेते हैं, इसका अंदाजा किसी को नहीं लगता। चाहे वो टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना हो या फिर सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़कर विराट की अगुवाई में खेलना। धोनी को भांप पाना कभी आसान नहीं रहा है, ऐसे में बेहतर यही होगा कि माही के खुद के बयान व फैसले का इंतजार किया जाए।