लाइव टीवी

हार्दिक पांड्या ने झटपट की शादी और पिता बनने की दी खुशखबरी, इस तरह किया खुलासा

natasa stankovic and hardik pandya
Updated May 31, 2020 | 19:37 IST

Hardik Pandya and Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टानकोविच ने घोषणा की है कि वह माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या ने इस तरह पिता बनने का खुलासा किया।

Loading ...
natasa stankovic and hardik pandyanatasa stankovic and hardik pandya
नताशा स्‍टानकोविच और हार्दिक पांड्या
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या और नताशा स्‍टानकोविच अपने पहले बच्‍चे की उम्‍मीद कर रहे हैं
  • हार्दिक पांड्या ने इंस्‍टाग्राम के जरिये पिता बनने की जानकारी दी
  • हार्दिक-नताशा के माला पहने हुए फोटो भी दिखे, माना जा रहा है कि लॉकडाउन में इन्‍होंने शादी दी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के स्‍टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और टीवी एक्‍ट्रेस नताशा स्‍टानकोविच ने अपने पहले बच्‍चे की उम्‍मीद की घोषणा इंस्‍टाग्राम पर की है। हार्दिक पांड्या ने नताशा के बेबी बंप और पारंपरिक रिती-रिवाजों की कुछ तस्‍वीरें अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट की हैं।

इन फोटोज को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'नताशा और मेरी एकसाथ यात्रा बहुत शानदार रही और यह ज्‍यादा बेहतर होने जा रही है। हम अपनी जिंदगी में नन्‍हें मेहमान का स्‍वागत करने को लेकर उत्‍सुक हैं। हम अपनी जिंदगी के नए चरण को लेकर काफी उत्‍साहित हैं और आपकी सबकी दुआएं व आर्शीवाद चाहते हैं।' इस दौरान एक और फोटो शेयर किया गया, जिसमें हार्दिक और नताशा माला पहने हुए हैं। ऐसी उम्‍मीद है कि लॉकडाउन के दौरान इस जोड़ी ने शादी कर ली है।


टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली ने भी इंस्‍टाग्राम पर इस जोड़ी को बधाई देते हुए लिखा, 'तुम दोनों को शुभकामनाएं। तुम्‍हारें परिवार के तीसरे सदस्‍य को ढेर सारा प्‍यार और आर्शीवाद।' टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने इस जोड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'बधाई हार्डी और नताशा।' युजवेंद्र चहल ने लिखा, 'बधाई।'

बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने जनवरी में सगाई की थी। भारतीय ऑलराउंडर ने दुबई में याट पर नताशा को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। नताशा ने इसके वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे, जिसमें हार्दिक अपने एक घुटने पर बैठकर उनकी उंगली में अंगूठी पहनाते दिखे। इस दौरान बैकग्राउंड में सुर मेरे हमसफर गीत बज रहा था।

क्रिकेटर के पिता हिंमाशु पांड्या ने कहा था कि उन्‍हें सगाई के बारे में कोई खबर ही नहीं थी। उन्‍होंने कहा था, 'नताशा बहुत अच्‍छी लड़की है। हम उससे मुंबई में कई बार मिल चुके हैं। हमें पता था कि वो लोग दुबई छुट्टियों पर जा रहे हैं, लेकिन इसका जरा भी अंदाजा नहीं था कि सगाई कर लेंगे। हम भी इससे आश्‍चर्यचकित रह गए। हमें तो जब इन लोगों ने सगाई कर ली, तब पता चला।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल