- भज्जी ने कहा कि रसेल के जैसे या उनसे बेहतर हैं हार्दिक पांड्या
- हरभजन ने कहा कि हार्दिक पांड्या ऐसे हैं, जो भारत के लिए सही फिनिशर बन सकते हैं
- पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 42 रन की मैच विजयी पारी खेली
सिडनी: टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हार्दिक पांड्या ने काफी प्रभावित किया है। हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय ऑलराउंडर अब राष्ट्रीय टीम के लिए पर्याप्त फिनिशर के रूप में बदल रहे हैं। भज्जी का मानना है कि हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल से बेहतर हैं। हार्दिक पांड्या ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 22 गेंदों में दो छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए थे। इसी के साथ भारत का सिडनी में टी20 इंटरनेशनल मैच में अजेय रिकॉर्ड बरकरार है।
हरभजन सिंह ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा, 'हार्दिक पांड्या काफी प्रतिभावान है। उनमें हमेशा से शैली रही है। हमें पता है कि वो लंबे छक्के जमा सकता है। मगर अब वह निरंतर बेहतर खेल रहा है। उसे अब क्रीज पर रूककर मैच फिनिश करने का आईडिया हो गया है। विश्वास रोज बढ़ रहा है। वो ऐसा है, जो टीम इंडिया का पर्याप्त फिनिशर बन सकता है। वह रसेल जितना बेहतर या उससे भी बेहतर है, मैं कह सकता हूं। वह मनमुताबिक छक्के भी जमा सकता है।'
भज्जी ने आगे कहा, 'हार्दिक पांड्या के पास तकनीक भी है। वो ऐसा है जो समय पर सिंगल भी लेना जानता है। वो उस तरह का बल्लेबाज नहीं, जो केवल छक्के जमाना जानता हो। वो काफी परिपक्व बल्लेबाज है। उसे जिम्मेदारी उठाकर मैच फिनिश करते हुए देखना अच्छा लगा।'
हार्दिक पांड्या किसी भी बल्लेबाज की तरह बेहतर
39 साल के हरभजन ने कहा, 'जैसा कि मैंने कहा, हार्दिक पांड्या में हमेशा से प्रतिभा रही, उसकी तकनीक भी है। जब वो तेज गेंदबाजों का सामना करता है, तो उसके पास काफी समय होता है। जब वो स्पिनर्स को खेलता है तो बड़े शॉट खेलने के अलावा एक रन लेना भी जानता है।' हार्दिक पांड्या के लिए रविवार की स्थिति नई नहीं थी। वो पहले भी ऐसी स्थिति में खेल चुके हैं। पांड्या ने केवल 22 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाकर भारतीय टीम को आसान जीत दिलाई।
भज्जी ने कहा, 'हार्दिक पांड्या काफी आक्रामक, लेकिन साथ ही समझदार क्रिकेटर है। उसे पता है कि किस गेंद पर प्रहार करना है। उसे इस तरह की परिपक्वता दर्शाते हुए अच्छा लगा। उनकी बल्लेबाजी किसी भी अन्य बल्लेबाज की तरह बेहतर है। अगर वो कुछ ओवर कर सके तो शानदार होगा।'