- हार्दिक पांड्या आयरलैंड के एक खिलाड़ी से हुए इंप्रेस
- हार्दिक पांड्या ने इस आयरिश खिलाड़ी को बेहद खास गिफ्ट दिया
- भारतीय टीम ने आयरलैंड को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शिकस्त दी
डबलिन: भारतीय टीम ने रविवार को मालहाइड में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड को आसानी से सात विकेट से मात दी। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैरी टेक्टर की जमकर तारीफ की और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। टेक्टर ने केवल 33 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 64 रन रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड की शुरुआत बिगाड़ी और एंडी बालबिर्नी को बिना खाता खोले आउट किया।
अनुभवी पॉल स्टर्लिंग और गारेथ डेलानी भी पावरप्ले में आउट हुए। इसके बाद बारिश के कारण मैच में देरी हुई। आयरलैंड की टीम 22/3 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी जब 22 साल के टेक्टर ने अपने शॉट्स खेलना शुरू किए और आयरलैंड की मैच में वापसी कराई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले, जिसमें उमरान मलिक की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाना शामिल है। टेक्टर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया और अंत तक नाबाद रहे।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने युवा बल्लेबाज की तारीफ की और और कहा कि वो उन्हें भविष्य में इसी तरह बेहतर बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे। पांड्या ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हैरी टेक्टर ने कुछ आकर्षक स्ट्रोक्स खेले। वो सिर्फ 22 साल के हैं। मैंने उन्हें गिफ्ट में बल्ला दिया है ताकि वो कुछ ज्यादा छक्के जमा सके और रन बनाएं। हो सकता है कि उन्हें आईपीएल अनुबंध भी मिल जाए। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उन पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्हें सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं, बल्कि सही लाइफस्टाइल और दांव पर क्या लगा है, उस बारे में भी हो सकती है। अगर आप उसका प्रबंधन करते हैं तो मुझे भरोसा है कि न सिर्फ आईपीएल बल्कि पूरी दुनिया की लीग में मौका मिलेगा।'
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच था, जिन्होंने बारिश के बावजूद मैच शुरू होने का इंतजार किया। दर्शकों में अधिकांश भारतीय फैंस नजर आए, जो भारतीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने आए थे क्योंकि लंबे समय बाद यहां उनके चहेते खिलाड़ी खेलने आए थे। भारतीय कप्तान ने दर्शकों के धैर्य की तारीफ की और समर्थन देने के लिए शुक्रियाअदा भी किया। ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वो भारत में खेल रहे हैं क्योंकि दर्शकों का शानदार समर्थन हासिल था।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने पहली बार कप्तानी करते हुए वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया
हार्दिक पांड्या ने कहा, 'देखिए जब बारिश हो रही थी। मैं बस सोच रहा था कि आपको फैंस के लिए खराब महसूस हो रहा था क्योंकि हम लंबे समय बाद यहां मैच खेल रहे थे। दर्शकों से मैदान खचाखच भरा था, ऐसा लगा कि हम भारत में खेल रहे हैं। जब आप इतनी दूर आते हैं और आयरलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं तो बहुत जरूरी है कि मैच खेला जाए और अच्छा हुआ कि मैच हुआ।'