- भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
- तीसरे टी20 में जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने की रोहित शर्मा की तारीफ
- भारतीय कप्तान को लेकर पांड्या ने कहे कुछ खास शब्द
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों को उस तरह का खेल खेलने की आजादी भी जिसमें वह सहज महसूस करते हैं। हार्दिक ने कहा कि इस तरह के रवैये से खिलाड़ियों को असफलताओं के बावजूद अधिक जिम्मेदारियां मिलेंगी।
हार्दिक ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज पर सात विकेट से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक रवैये की बात है तो बहुत अधिक श्रेय रोहित और कोच (राहुल द्रविड़) को जाता है। कल हम इस पर बात कर रहे थे कि इस विकेट पर कैसा खेल खेलना चाहिए क्योंकि विकेट धीमा है। क्या आप अपनी शैली को बरकरार रखना चाहेंगे। मेरे कहने का मतलब है कि बहुत अधिक श्रेय उन्हें जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम को भूल जाइए हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। हम गलतियां करेंगे और उनसे सीख लेंगे।’’ हार्दिक ने सूर्यकुमार यादव की भी जमकर प्रशंसा की जिन्होंने 44 गेंदों पर 76 रन की तूफानी पारी खेली और भारत को 2-1 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘‘सूर्या असाधारण खिलाड़ी है। जब वह खेलना शुरू करता है और जिन शॉट को वह खेलता है वह हैरान करने वाले होते हैं। आज उसने शानदार पारी खेली और यह आसान काम नहीं था। पूरा श्रेय उसे जाता है। उसने कड़ी मेहनत की थी।’’
हार्दिक ने भारतीय मध्यक्रम की भी प्रशंसा की जिसमें ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे काफी आत्मविश्वास बढ़ता है। यहां तक यदि तीन विकेट 10 रन पर निकल जाएं तब भी विरोधी टीम समझती है कि यह टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों की मदद से 190 रन का स्कोर बना सकती है।’’
अब जबकि आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप करीब है तब हार्दिक ने संकेत दिए कि वह टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हार्दिक ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मुझे गेंदबाजी में वापसी करने के लिए कुछ समय चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं इससे टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बीच मेरा ‘फिलर’ के तौर पर उपयोग किया गया लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैं टीम के तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में पूरे चार ओवर कर सकता हूं।’’ हार्दिक ने कहा, ‘‘जिंदगी ने मुझे जो कुछ दिया है मैं उसके लिए आभारी हूं। अगर आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हो तो जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको उसका फायदा मिलता है।’’