- वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने फिर से किया लाजवाब प्रदर्शन
- डीवाई पाटिल टी20 ट्रॉफी में जड़ा धुआंधार शतक और लिए 5 विकेट
- पिछले मैच में भी गेंद और बल्ले से दिखाया था अपना दम
नई दिल्लीः टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सर्जरी के बाद पूरी तरह फिट होकर वापसी की है और जब से वो मैदान पर लौटे हैं, हर मौके पर धूम मचा रहे हैं। नवी मुंबई में डीवाई पाटिल टी20 ट्रॉफी में रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए पहले मैच में जहां उन्होंने गेंद और बल्ले, दोनों से दम दिखाया था। वहीं, मंगलवार को दूसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन और शानदार अंदाज में।
हार्दिक पांड्या का धुआंधार टी20 शतक
डीवाई पाटिल ट्रॉफी के इस मैच में रिलायंस वन और सीएजी की टीमें आमने-सामने थीं। हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपनी ताकत और फिटनेस का दम दिखाया। उन्होंने चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ डाला। उन्होंने 105 रनों की धुआंधार पारी खेली जिस दौरान जमकर छक्कों-चौकों की बारिश भी की। पांड्या ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 10 लाजवाब छक्के जड़े। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या की इस बेहतरीन पारी के कुछ वीडियो भी खूब शेयर किए जा रहे हैं।
ये हैं उनकी पारी के कुछ वायरल वीडियो
शिखर धवन हुए फ्लॉप, फिर भी बना बड़ा स्कोर
इस मैच में अनुभवी भारतीय ओपनर शिखर धवन भी खेल रहे थे लेकिन वो पांच गेंद खेलने के बाद 0 पर बोल्ड हो गए। हार्दिक के अलावा ओपनर अनमोलप्रीत ने 50 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। इन खिलाड़ियों की पारियों के दम पर रिलायंस वन ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 252 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की।
गेंद से भी मचाया धमाल
बल्ले से धमाल मचाने के बाद हार्दिक पांड्या ने गेंद से भी कहर बरपाया। गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए। जिसके साथ ही रिलायंस वन टीम ने सीएजी टीम को 151 रन पर ही ढेर कर दिया और मैच 101 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफलता हासिल की।
हार्दिक ने जताई खुशी, एमएसके प्रसाद देख रहे थे मैच
हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं कुछ सोचकर नहीं गया था, जो गेंद बल्ले पर आती गई, मैं उन्हें मारता गया। मैदान पर लौटना और खेलकर अच्छा महसूस हो रहा है और टूर्नामेंट मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए काफी मददगार है जिसने लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है।' इस मैच को देखने के लिए चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद भी स्टेडियम में मौजूद थे। हार्दिक पांड्या जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। वो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं की नजर में होंगे।