- हार्दिक पांड्या ने मैदान पर धमाकेदार वापसी करके ऑलराउंड प्रदर्शन किया
- पांड्या ने भारतीय टीम का हेलमेट पहनकर विवाद खड़ा किया
- भारतीय बोर्ड घरेलू क्रिकेट में बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट पहनने की इजाजत नहीं देता
मुंबई: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस सप्ताह डीवाय पाटिल टी20 कप में रिलायंस 1 टीम की तरफ से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। पांड्या ने पहले बल्लेबाजी में सिर्फ 25 गेंदों में चार छक्के की मदद से 38 रन बनाए और फिर तीन विकेट लिए। मगर विवादों से पांड्या का नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने इस मुकाबले में भारतीय टीम का हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी की और अब उम्मीद है कि बीसीसीआई के एक्शन का असर उन्हें झेलना पड़ सकता है।
भारतीय बोर्ड ने 2014 में मैच रेफरियों से कहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेटर्स घरेलू क्रिकेट का मुकाबला खेलते समय बीसीसीआई के लोगो वाला हेलमेट नहीं पहने। इसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा। बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'सीजन की शुरुआत से यह नियम है, लेकिन इसे पूरी तरह लागू किया गया है। हाल ही में वेस्ट और ईस्ट जोन के बीच संपन्न देवधर ट्रॉफी के फाइनल में भी इस नियम का पालन किया गया था।' मगर ऐसा लगता है कि करीब पांच महीने बाद वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या इस नियम से अनजान थे। उन्होंने यह गलती की।
बहरहाल, हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर प्रमुख चयनकर्ता एमएसके प्रसाद बारीकी से नजर रखे हुए हैं। हार्दिक पांड्या ने आखिरी मुकाबला पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने लंदन में अपनी कमर की सर्जरी कराई। ऐसी उम्मीद थी कि पांड्या मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में लौटेंगे, लेकिन वह फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके।
प्रसाद वैसे हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि इस तरह पांड्या को प्रदर्शन करता देख अच्छा महसूस हुआ। भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेलना है और ऐसे में हार्दिक पांड्या उसके तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इससे पहले आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से अपना जलवा बिखेरना पसंद करेंगे। मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ प्रवीण आमरे, जहीर खान, किरण मोरे और रॉबिन सिंह भी पांड्या की फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक पांड्या 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के लिए फिट हो जाएं।