लाइव टीवी

हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार की एकसाथ होगी वापसी, इस टीम के लिए खेलेंगे

Updated Feb 24, 2020 | 22:31 IST

हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में रिलायंस 1 का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। इसकी पुष्टि एमसीए और डीवाय पाटिल स्‍पोर्ट्स एकेडमी के अध्‍यक्ष डॉ विजय पाटिल ने की।

Loading ...
हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार
मुख्य बातें
  • हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगे
  • पांड्या कमर, धवन कंधा और भुवी हार्निया की तकलीफ से उबरे हैं
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई स्‍टार हिस्‍सा लेंगे

मुंबई: फिट हो चुके भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत सोमवार से होगी। हार्दिक को पांच महीने पहले कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्‍होंने लंदन में सर्जरी कराई थी। 26 साल के ऑलराउंडर ने तब से कोई अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला है। वह बेंगलुरु की राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में चोट से उबर रहे हैं।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और डीवाय पाटिल स्‍पोर्ट्स एकेडमी के अध्‍यक्ष डॉ विजय पाटिल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रिलायंस 1 टीम का प्रतिनिधित्‍व हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार करेंगे।' धवन और भुवी भी इस समय चोट से उबरने में जुटे हुए हैं। भुवनेश्‍वर ने हर्निया का ऑपरेशन कराया जबकि धवन को पिछले महीने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी। कुल 16 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए हिस्‍सा लेंगी और इस टूर्नामेंट का फाइनल 6 मार्च को खेला जाएगा।

आयोजकों के मुताबिक रिलायंस 1 टीम में अनमोलप्रीत सिंह भी हैं। भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन और घरेलू क्रिकेट के स्‍टार्स जैसे सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और दिव्‍यांश सक्‍सेना बीपीसीएल टीम का हिस्‍सा होंगे। दिव्‍यांश ने हाल ही में अंडर-19 विश्‍व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था।

दिनेश कार्तिक, मंदीप सिंह, राहुल तेवटिया, वरुण चक्रवर्ती और युवा रुतुराज गायकवाड़ डीवाय पाटिल ए टीम का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। कमलेश नागरकोटी, वरुण एरॉन और मनन वोहरा डीवाय पाटिल बी टीम के लिए खेलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल