- हाशिम अमला ने हैंपशायर के खिलाफ 278 गेंदों में 37* रन बनाए
- हाशिम अमला की पारी की बदौलत सरे ने हैंपशायर से मुकाबला ड्रॉ खेला
- हाशिम अमला ने बेहद धीमी पारी खेली, लेकिन रिकॉर्ड बना दिया
लंदन: हाशिम अमला ने बुधवार को सरे की तरफ से खेलते हुए हैंपशायर के खिलाफ बहुत धीमी पारी खेली, लेकिन वह रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ एक खास मकसद में कामयाब हो गए। अमला की बेहद धीमी पारी की बदौलत सरे की टीम अपनी हार टालने में कामयाब हो गई और हैंपशायर का काउंटी चैंपियनशिप के अपने ग्रुप में टॉप-2 में पहुंचने का सपना आगे बढ़ गया।
अमला की पारी की बदौलत सरे और हैंपशायर के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया। हैंपशायर ने ड्रॉ मैच में 64 मेडल ओवर डाले। अमला ने 278 गेंदों में 37* रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट केवल 13.30 का रहा। बता दें कि हैंपशायर ने पहले बल्लेबाजी करके कॉलिन डी ग्रैंडहोम (174*) की पारी की मदद से 488 रन बनाए थे। इसके जवाब में सरे की पहली पारी केवल 72 रन पर सिमट गई थी।
फॉलोऑन खेलकर हार टालना सरे के लिए आसान नहीं था, लेकिन अमला की बदौलत वह मैच ड्रॉ करने में कामयाब रहा। सरे ने स्टंप्स तक 8 विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। वैसे, सरे के लिए डिविजन वन में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है।
धीमी पारी का भी रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला ने इतनी धीमी पारी खेलने के बावजूद भी एक रिकॉर्ड बना दिया है। हाशिम अमला फर्स्ट क्लास पारी में 40 से कम रन बनाने में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 278 गेंदों में 37* रन बनाए। इससे पहले 1953 में इंग्लैंड के टीई बैली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स में 277 गेंदों में 38 रन बनाए थे (तब सामना करने वाली गेंदों को गिना जाता था)।
इसके अलावा मार्च 2008 से फर्स्ट क्लास पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट (कम से कम 200 गेंदों का सामना किया हो) रखने वाले बल्लेबाजों में हाशिम अमला का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। अमला ने हैंपशायर के खिलाफ 13.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। यह रिकॉर्ड भी हाशिम अमला के नाम ही दर्ज है।
हाशिम अमला ने 2015 में भारत के खिलाफ 244 गेंदों में 25 रन बनाए थे, जहां उनका स्ट्राइक रेट 10.24 का ही था। यह सबसे कम स्ट्राइक रेट पारी का रिकॉर्ड है। फिर आज अमला ने 278 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 13.30 का रहा।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स का नाम दर्ज है। एबीडी ने 2015 में भारत के खिलाफ 297 गेंदों में 43 रन बनाए थे, जहां उनका स्ट्राइक रेट 14.47 का था। चौथे नंबर पर भी एबीडी ही काबिज हैं, जिन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में 33 रन बनाए थे।
2008 से फर्स्ट क्लास पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट (कम से कम 200 गेंदें)
10.24 - हाशिम अमला बनाम भारत, 2015 (244 गेंदों में 25 रन)
13.30 - हाशिम अमला बनाम हैंपशायर, आज (278 गेंदों में 37* रन)
14.47 - एबी डिविलियर्स बनाम भारत, 2015 (297 गेंदों में 43 रन)
15.00 - एबी डिविलियर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012 (220 गेंदों में 33 रन)