- रिकी पोंटिंग जब 9 साल के थे तो तस्मानिया को स्कूल क्रिकेट के नियम बदलना पड़े थे
- रिकी पोंटिंग ने बताया कि वह पूरे एक सीजन में आउट ही नहीं हुए
- स्कूल क्रिकेट के नियम बदलकर कहा गया कि 30 रन बनाने के बाद बल्लेबाज को रिटायर होना पड़ेगा
तस्मानिया: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जब 9 साल के थे, तब इतनी शानदार बल्लेबाजी करते थे कि तस्मानिया राज्य को स्कूल क्रिकेट के नियम बदलने पर मजबूर होना पड़ गया था। रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह पूरे एक सीजन में आउट ही नहीं हुए थे, जिसके बाद यह अनिवार्य कर दिया गया कि 30 रन बनाने के बाद बल्लेबाज को रिटायर होना पड़ेगा। रिकी पोंटिंग ने हेराल्ड सन से बातचीत में कहा, '9 साल की उम्र में मैंने स्कूल क्रिकेट के पहले पूरे सीजन में बिना आउट हुए खेला और फिर अगले साल स्कूल के नियम बदल दिए गए, जिसमें बताया गया कि 30 रन बनाने के बाद आपको रिटायर होना पड़ेगा।'
रिकी पोंटिंग ने खोज लिया था तोड़
नए नियम जानने के बाद रिकी पोंटिंग भी कहां दबने वाले थे। उन्होंने क्रीज पर डटे रहने के लिए नया बहाना खोज लिया था। 9 साल के रिकी पोंटिंग ने बताया कि वह ओवर की पहली पांच गेंदों पर रन ही नहीं बनाते थे और आखिरी गेंद पर एक रन चुरा लेते थे। पोंटिंग ने कहा, 'वहां से मैंने पारी की शुरूआत करना शुरू किया और ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करने की कोशिश की जबकि रन नहीं बनाए। मैं हर ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन ले लेता था ताकि दोबारा स्ट्राइक पर आ सकूं। जब मैं दूसरे छोर पर होता था तो अंपायर से अपना व्यक्तिगत स्कोर पूछता था। मैं 29 रन तक पहुंचने की कोशिश करता था और फिर चौका या छक्का जमा देता था।'
रिकी पोंटिंग सर्वश्रेष्ठ किशोर
ऑस्ट्रेलियाई एकेडमी के कोच रॉड मार्श ने रिकी पोंटिंग को सर्वश्रेष्ठ किशोर (टीनेज खिलाड़ी) करार दिया था। पोंटिंग ने तस्मानिया के लिए सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। तीन साल बाद यानी 20 साल की उम्र में रिकी पोंटिंग को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला था। पोंटिंग अपने डेब्यू टेस्ट में 96 रन बनाकर खेल रहे थे, तब अंपायर ने उन्हें गलत आउट करार दिया था। हालांकि, पोंटिंग का करियर काफी चमकदार रहा।
रिकी पोंटिंग अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह देश के 42वें टेस्ट कप्तान बने। वह क्रिकेट में सर्वकालिक सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग तीसरे स्थान पर हैं।