- इस बार पुरस्कारों की रेस में हैं केवल दो भारतीय खिलाड़ी
- स्मृति मंधान और रविचंद्रन अश्विन को मिला है नामांकन
- 23 और 24 जनवरी को होगा पुरस्कार विजेताओं के नाम का ऐलान
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने साल 2021 के लिए दिए जाने वाले सालाना व्यक्तिगत पुरस्कारों की सात कैटेगरी के लिए नामांकन जारी कर दिए। साल के आखिरी दिन आईसीसी ने पुरस्कारों के नामित खिलाड़ियों की पूरी सूची भी जारी कर दी। आईसीसी इन पुरस्कारों के जरिए पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को मान्यता देकर उन्हें सम्मानित करता है।
कोरोना संकट के बीच पिछले 12 महीने में दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्व स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किए। इसमें पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 और विभिन्न फॉर्मेट की विभिन्न द्विपक्षीय सीरीज शामिल थीं।
ऐसे में आईसीसी द्वारा गठित पुरस्कार समिति ने सात व्यक्तिगत वर्ग के लिए नामांकित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। इस पैनल में दुनिया भर के जाने माने खेल पत्रकार और प्रसारणकर्ता शामिल थे। जानिए किस वर्ग में किन खिलाड़ियों को मिला नॉमिनेशन...
सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी( आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर)
1. शाहीन अफरीदी(पाकिस्तान)
2. जो रूट( इंग्लैंड)
3. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
4. केन विलियमसन( न्यूजीलैंड)
आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. लेजली ली(दक्षिण अफ्रीका)
3. स्मृति मंधाना(भारत)
4. गैबी लुइस(आयरलैंड)
आईसीसी मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. जो रूट(इंग्लैंड)
2. काइल जैमीसन(न्यूजीलैंड)
3. दिमुथ करुणारत्ने(श्रीलंका)
4. रविचंद्रन अश्विन(भारत)
आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. शाकिब अल हसन(बांग्लादेश)
2. बाबर आजम(पाकिस्तान)
3. जानेमन मलाम(दक्षिण अफ्रीका)
4. पॉल स्टर्लिंग( आयरलैंड)
आईसीसी विमेंस क्रिकेटर ऑफ ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. लेजली ली( दक्षिण अफ्रीका)
3. हेले मैथ्यूज()
4. फातिमा सना(पाकिस्तान)
आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. जोस बटलर
2. वनिंदु हसरंगा
3. मिचेल मार्श
4. मोहम्मद रिजवान
आईसीसी विमेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
1. टैमी बेमाउंट(इंग्लैंड)
2. गैबी लुईस(आयरलैंड)
3. स्मृति मंधाना(भारत)
4. नताली सिवर(इंग्लैंड)
मिलेंगे ये भी पुरस्कार
इन सात व्यक्तिगत कैटेगरी के पुरस्कारों के अलावा पुरुष और महिला वर्ग में उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जाएगा। आईसीसी एसोसिएट मेंस क्रिकेटर और एसोसिएट विमेंस क्रिकेटर के पुरस्कार भी दिए जांएंगे। इसके अलावा आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी दिया जाएगा।
विजेताओं का ऐसे होगा चयन, इस दिन होगा ऐलान
विभिन्न वर्गों के विजेताओं का फैसला फैन्स के वोट के जरिए होगा। 5 जनवरी से फैन्स आईसीसी की वेबसाइट पर वोट कर सकेंगे। महिला वर्ग के पुरस्कार विजेताओं का ऐलान 23 जनवरी को और पुरुष वर्ग के विजेताओं का 24 जनवरी को होगा।