- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज
- ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा पहला टी20 इंटरनेशनल मैच
- जानिए मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं
IND vs WI 1st T20I Live Cricket Score Streaming Online: भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विजयी लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं किरोन पोलार्ड के नेतृत्व वाली वेस्टइंडीज की टीम मौजूदा दौरे पर पहली जीत की तलाश में होगी। टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम मजबूत है और वो यहां भारत पर हावी होना जरूर चाहेगी।
वैसे, टी20 इंटरनेशनल मैचों में दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यहां भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10 मैच जीते जबकि 6 मैचों में कैरेबियाई टीम ने बाजी मारी है। 1 मैच का नतीजा नहीं निकला। वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत ने 5 मैच जीते जबकि विंडीज ने एक मैच जीता। चलिए आपको बताते हैं कि मैच का लाइव प्रसारण कब और कहां देखें।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा? (When will be IND vs WI 1st T20i be played?)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच 16 फरवरी यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा? (Where will be IND vs WI 1st T20i be played?)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर प्रसारित होगा (IND vs WI 1st T20i Live telecast)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 3 पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (IND vs WI 1st T20i Live Streaming)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्सनाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।