लाइव टीवी

IND vs AUS: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने फिर किया कमाल, ये है दूसरे दिन के बाद पूरा स्कोरकार्ड

Updated Dec 07, 2020 | 18:50 IST

India-A vs Australia-A Full scorecard: भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच में अजिंक्य रहाणे के बाद एक और खिलाड़ी ने शतक जड़ा है। यहां देखिए पूरा स्कोरकार्ड।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
कैमरन ग्रीन
मुख्य बातें
  • इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए स्कोरकार्ड
  • दूसरे दिन दिखा एक और शतक, ग्रीन ने दिखाया कमाल
  • उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी

सिडनी में खेले जा रहे भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहले अभ्यास मैच के दूसरे दिन सोमवार को पहले चेतेश्वर पुजारा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अपना दम दिखाया और बेहतरीन शतक जड़ दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके नए खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा।

गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेम्स पैटिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के तीन विकेट हासिल किए। जबकि अनुभवी उमेश यादव ने सर्वाधिक विकेट लिए। इसके अलावा अश्विन और नए गेंदबाज सिराज ने भी 2-2 विकेट लिए।

ये है मैच के दूसरे दिन के बाद पूरा स्कोरकार्ड

इंडिया-ए की पहली पारी

  1. पृथ्वी शॉ - का पेन बो पेटिन्सन 0
  2. शुभमन गिल - का हैरिस बो नासिर 0
  3. चेतेश्वर पुजारा का हैरिस बो पेटिन्सन 54
  4. हनुमा विहारी पगबाधा बो बर्ड 15
  5. अजिंक्य रहाणे नाबाद 117
  6. रिधिमान साहा पगबाधा बो हेड 0
  7. आर अश्विन पगबाधा बो पेटिन्सन 5
  8. कुलदीप यादव का पुकोवस्की बो हेड 15
  9. उमेश यादव पगबाधा बो नासिर 24
  10. मोहम्मद सिराज का पेन बो स्टेकीटी 0
  11. कार्तिक त्यागी नाबाद 1

अतिरिक्त: 16 रन
कुल स्कोर: 93 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन (घोषित)
विकेट पतन: 1-0, 2-6, 3-40, 4-116, 5-121, 6-128, 7-197, 8-235, 9-246

गेंदबाजी

पेटिन्सन 19-5-58-3
नासिर 20-6-55-2
बर्ड 19.3-6-34-1
ग्रीन 8-4-9-0
स्टीकीटी 15.3-3-56-1
हेड 11-3-24-2

ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी

  1. विल पुकोवस्की का गिल बो उमेश 1
  2. जो बर्न्स का साहा बो उमेश 4
  3. मार्कस हैरिस का रहाणे बो अश्विन 35
  4. ट्रेविस हेड बो सिराज 18
  5. कैमरन ग्रीन नाबाद 114
  6. निक मेडिनसन पगबाधा बो अश्विन 23
  7. टिम पेन का साव बो उमेश 44
  8. जेम्स पेटिन्सन का साहा बो सिराज 3
  9. मार्क स्टीकीटी नाबाद 1

अतिरिक्त: 10 रन
कुल स्कोर: 85 ओवर में आठ विकेट पर 286 रन
विकेट पतन: 1-4, 2-5, 3-60, 4-68, 5-98, 6-202, 7-220, 8-269

गेंदबाजी

यादव 18-3-44-3
सिराज 19-4-71-2
त्यागी 9-1-51-0
अश्विन 19-2-58-2
कुलदीप 14-2-41-0
विहारी 6-2-14-0

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल