- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज अहम
- आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कौन पहुंचेगा?
- न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुका है
नई दिल्लीः आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में कौन पहुंचेगा अब ये बड़ा सवाल बन चुका है। हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर ये सवाल है। न्यूजीलैंड की टीम पहले से फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अब दूसरे स्थान के लिए रेस में दो टीमें हैं, जो इन दिनों आमने-सामने भी हैं- भारत और इंग्लैंड। दोनों में कौन कैसे फाइनल में पहुंचेगा, आइए जानते हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का स्थान दांव पर लगा है इसलिए भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए मौजूदा सीरीज काफी अहम है। सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और दूसरा मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया जिसके बाद चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है।
भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए कम से कम एक और मैच जीतना होगा और एक ड्रॉ कराना होगा जबकि इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे और नतीजे को 3-1 से अपने पक्ष में करना होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास भी है मौका...लेकिन पेचीदा है गणित
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस रेस में बाजी मार सकती है अगर गणित कुछ ऐसा खेल कर जाए कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 या 1-1 से ड्रॉ हो जाए। या फिर भारत 1-2 से सीरीज हार जाए।
ये है आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका
रोहित शर्मा ने भी जाहिर की फाइनल को लेकर उत्सुकता
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। उन्होंने कहा, ‘‘हां, बेशक हम क्वालीफाई करना चाहते हैं, हम WTC फाइनल में जगह बनाना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने के लिए हमें काफी चीजें सही करनी होंगी। जब हम खेल रहे हों तो हमारा ध्यान सिर्फ इस पर होना चाहिए कि हमें जीतने के लिए क्या करना होगा।’’
हिटमैन के नाम से मशहूर इस भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘‘फाइनल में पहुंचने से पहले हमें कुछ छोटे कदम उठाने की जरूरत है। अब भी इसके लिए काफी कुछ करने की जरूरत है। ये जरूरी है कि हम वर्तमान पर ध्यान दें और अपने काम पर फोकस करें।’’