- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट, अहमदाबाद
- डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा क्यों घबरा रहे हैं
- बयां किया गुधोली का पेंच, क्या होगी बल्लेबाजों को मुश्किल
नई दिल्लीः टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (मोटेरा) में 24 फरवरी से खेला जाएगा।ये मुकाबला एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। गुलाबी गेंद को लेकर अब भी खिलाड़ियों के मन में बहुत से सवाल हैं और आए दिन ये सवाल सामने आते रहते हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए 'गोधुली' में बल्लेबाजी को लेकर अपना डर बयां किया है।
दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक सिर्फ एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है। अब अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट से पहले उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच में गोधुली यानी शाम के समय बल्लेबाजी करते हुए ‘‘अतिरिक्त सतर्कता और एकाग्रता’’ दिखानी होगी। चेन्नई में दूसरे टेस्ट में 161 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले रोहित ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत में हुए पहले दिन-रात्रि टेस्ट में खेले थे लेकिन तब उन्हें गोधुली के समय बल्लेबाजी नहीं करनी पड़ी थी।
टीम के साथियों से सुना है
रोहित ने बुधवार से आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘मैंने अब तक टीम के अपने साथियों से ही सुना है कि यह दिमाग में रहता है। मैं बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक गुलाबी गेंद के टेस्ट में खेला हूं लेकिन उस समय (गोधुली) बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जब सूरज ढलने वाला हो।’’
मौसम और रोशनी अचानक बदल जाते हैं
रोहित ने आगे कहा, ‘‘बेशक ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, मौसम और रोशनी अचानक बदल जाते हैं। आपको अतिरिक्त सतर्क और एकाग्र रहना होता है, आपको स्वयं से बात करनी होती है। सभी बल्लेबाज इस तरह की चुनौती से वाकिफ हैं। हम बस इस स्थिति को ध्यान में रखने और इसके अनुसार खेलने की जरूरत है।’’
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच को इंग्लैंड ने जीता था जबकि चेपक के उसी मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जीता। विराट की अगुवाई में भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट 317 रन से जीतकर सीरीज में बराबरी की।