- टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी
- अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न में जीत का श्रेय डेब्यू करने वाले सिराज और गिल को दिया
- रहाणे ने साथ ही कहा कि अभी टीम को बहुत कुछ सीखना बाकी है
मेलबर्न: टीम इंडिया ने मंगलवार को एडिलेड में मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकता करते हुए मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 70 रन का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे मेहमान टीम ने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस जीत का श्रेय दो खिलाड़ियों को दिया।
मैच के बाद कप्तान रहाणे ने कहा, 'सभी खिलाड़ियों पर गर्व है, लेकिन इस जीत का श्रेय दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को जाता है। जिस तरह इन दोनों खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी उठाई, वो देखना शानदार रहा। दुर्भाग्यवश हमने उमेश यादव को दूसरी पारी में खो दिया, लेकिन सभी को श्रेय जाता है।' रहाणे ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच गेंदबाजों को खिलाने की रणनीति काम आई।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'पांच गेंदबाजों के विकल्प ने हमें काफी फायदा पहुंचाया। हम एक ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा ने इसकी भरपाई बखूबी की। जडेजा इन दिनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनकी गेंदबाजी भी शानदार है, जो समय-समय पर विकेट दिलाती है। जडेजा ने ऑलराउंडर के रूप में हमारा काम आसान कर दिया।'
गिल-सिराज में गजब का अनुशासन: रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने दोनों डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल ने प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने शांत रहते हुए इरादे दिखाए। वहीं सिराज ने काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। दोनों ने गजब का अनुशासन दिखाया। कभी डेब्यू करने वाले दूर चले जाते हैं। मगर जिन खिलाड़ियों ने चार-पांच साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली है, वो जानते हैं कि क्या करना है। इससे कप्तान का काम आसान हो जाता है। बातचीत यह भी हुई थी कि एटीट्यूड, इरादा और कैरेक्टर दिखाना है।'
रहाणे ने साथ की कहा, 'एडिलेड में एक घंटे ने हमसे मैच छीन लिया, लेकिन हमें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। दूसरी पारी में आखिरी पांच विकेटों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद को पूरा झोंक दिया। उमेश यादव अपनी चोट से उबर रहे हैं। हम रोहित शर्मा की वापसी से उत्साहित हैं। मैंने कल उनसे बात की और वह वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं।'
भारत ने मंगलवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी 195 रन पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 326 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त बनाई। इसके बाद मेजबान टीम की दूसरी पारी 200 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।