- जो रूट ने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
- जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
- जो रूट को एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ने के लिए 22 रन की जरूरत है
नॉटिंघम: जो रूट ने बुधवार को भारत के खिलाफ नॉटिंघम में जारी पहले टेस्ट के पहले दिन बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। जो रूट ने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा और इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट को कुक के 15,737 रन के आंकड़ें को पीछे छोड़ने के लिए 22 रन की दरकार थी। रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज द्वारा किए 33वें ओवर में शानदार कवर ड्राइव लगाकर यह उपलब्धि हासिल की।
जो रूट चायकाल तक 52 रन बनाकर नाबाद है। उन्होंने 91 गेंदों में 9 चौके की मदद से अपने टेस्ट करियर का 50 अर्धशतक जमाया। भारत के खिलाफ रूट ने 11वां अर्धशतक जमाया। इंग्लैंड ने 50.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 138 रन बनाए।
जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 48.65 की औसत से 36 शतक और 89 अर्धशतक जमाए हैं। जो रूट की औसत बेहतर है। कुक की औसत 42.88 की थी। रूट ने 366 पारियों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं एलिस्टर कुक ने 387 पारियों में यह रन बनाए थे।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं- केविन पीटरसन (13,779 रन), इयान बेल (13,331 रन), ग्राहम गूच (13,190 रन) और एलेक स्टीवर्ट (13,140 रन) क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठें नंबर पर हैं। डेविड गावर, एंड्रयू स्ट्रॉस, मार्कस ट्रेस्कोथिक और इयोन मोर्गन टॉप-10 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
वैसे, दुनिया की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। तेंदुलकर ने 34,357 रन बनाए हैं। रूट सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वालों की लिस्ट में 29वें स्थान पर काबिज हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद कुमार संगकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483), महेलाजयवर्धने (25,957) और जैक्स कैलिस (25,534) सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में टॉप-5 में शामिल हैं। टेस्ट मैचों में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में जो रूट तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कुक (12,472) और ग्राहम गूच (8,900) पहले और दूसरे स्थान पर काबिज हैं।