- भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच
- पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मुकाबला
- टी20 सीरीज के बाद अब 50 ओवर प्रारूप की बारी
टेस्ट सीरीज में भारत जीता, फिर टी20 सीरीज में भी इंग्लैंड को धुन डाला और अब बारी है 50 ओवर प्रारूप यानी वनडे क्रिकेट की। आज (23 मार्च) भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। अब तक अहमदाबाद में टी20 सीरीज की जंग हुई थी, जबकि अब वनडे सीरीज के सभी मुकाबले महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के पुणे स्थित स्टेडियम में खेले जाएंगे।
एमसीए स्टेडियम की पिच हमेशा से ही काफी सस्पेंस वाली रही है। इस पिच पर अब तक 2013 से 2018 के बीच 4 वनडे मैच खेले गए थे। उन मुकाबलों में दो मैच टीम इंडिया जीती जबकि दो मुकाबले विरोधी टीम जीती। वहीं टेस्ट क्रिकेट में यहां सिर्फ 2 मैच खेले गए जिसमें एक मैच भारत जीता जबकि एक मैच मेहमान टीम जीती। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 3 मैच यहां खेले जा चुके हैं जिसमें 2 मैच भारत जीता और 1 मैच विरोधी टीम के पक्ष में रहा।
कैसी होगी पुणे की पिच?
अगर पहले वनडे के लिए तैयार की गई पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले हो सकती है। मैदान में छोटी बाउंड्री हैं, इसलिए बल्लेबाज व कप्तान यहां लक्ष्य का पीछा करना चाहेंगे। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स भी लय में नजर आ सकते हैं। यहां का औसत स्कोर तीन सौ के करीब रहा है।
विराट ने पुणे पहुंचकर क्या कहा
दोनों टीमों के लिए नए माहौल में खेलना चुनौती होगी क्योंकि भारत और इंग्लैंड अभी तक दो ही शहरों में खेले हैं। इन्होंने पहले दो टेस्ट के लिए चेन्नई में तीन सप्ताह गुजारे जबकि अहमदाबाद में करीब एक महीना का समय बिताया जहां इन्होंने दो टेस्ट और पांच टी20 मुकाबले खेले। वनडे सीरीज के लिए पुणे आकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, "पुणे में आना अच्छा है। ये ऐसा शहर है जहां अच्छी पिच देखने को मिलती है। यहां कई रन बना सकते हैं। लेकिन गेंदबाज भी बेहतर गेंदबाजी कर विकेट ले सकते हैं।"
इस टीम के नाम पुणे में सबसे बड़ा स्कोर
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने 2016-17 सीरीज के दौरान खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रनों का लक्ष्य दिया था और भारत ने 48.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 356 रन बनाते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया था जो यहां पर सबसे बड़ा स्कोर भी है।
किस बल्लेबाज के नाम है सबसे बड़ी पारी और सबसे ज्यादा रन
अगर बात करें इस मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन और सबसे बड़ी पारी खेलने के रिकॉर्ड की, तो इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे आगे हैं। कप्तान कोहली ने यहां 4 वनडे मैचों में 319 रन बनाए हैं। सबसे बड़ी पारी भी विराट के नाम दर्ज हैं जिन्होंने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। विराट ने यहां 2 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है।
पुणे का मौसम कैसा है?
भारत और इंग्लैंड के बीच जब 23 मार्च (मंगलवार) को एमसीए स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा तब क्या बारिश की संभावनाएं रहेंगी? वैसे, सोमवार शाम को पुणे में हल्की बारिश हुई। अब मंगलवार के मौसम को लेकर भविष्यवाणी है कि यहां बादल छाए रहेंगी लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है।
ये हैं दोनों देशों की वनडे टीम
भारतीय टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद, जैसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड, जैक बॉल, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन और टॉम कुरेन।