- भारत और इंग्लैंड के बीच आज अभ्यास मैच खेला जाएगा
- भारत अपने अभियान की शुरूआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा
- इंग्लैंड अपने अभियान की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा
भारत और इंग्लैंड आज दुबई में टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अभ्यास मैच खेलेंगे। दोनों ही टीमें सुपर 12 में हैं और इस सप्ताह में अपने अभियान की शुरूआत करेंगे। भारतीय टीम 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। इंग्लैंड की टीम 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी।
India vs England T20 Match Live Cricket Score
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं इंग्लैंड भारत के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। दोनों ही टीमों का टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण में प्रदर्शन अच्छा रहा था। भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जबकि इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा था।
अभ्यास मैच में दोनों टीमें अपने खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगी ताकि टीम का संयोजन सर्वश्रेष्ठ बना सके। इस मैच को चूकि टी20 का दर्जा नहीं मिलेगा तो सभी 15 खिलाड़ी अपनी भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच के बारे में आप जो भी जानना चाहते हो:
कब और किस समय भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच शुरू होगा? (When and what time will India vs England warm-up match begin?)
भारत बनाम इंग्लैंड का अभ्यास मैच सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।
कौनसे चैनल पर भारत बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast India vs England warm-up match in India?)
भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? (How to watch the live streaming of the India vs England warm-up match?)
भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड अभ्यास मैच में दोनों टीमें? (What are the squads for the India vs England warm-up match?)
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जसेन रॉय, मोइन अली, सैम करन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।