लाइव टीवी

IND vs NZ 3rd T20I: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, रोहित शर्मा ने ऐसे दिलाई जीत 

Updated Jan 29, 2020 | 16:32 IST

India vs New Zealand 3rd T20I Hamilton Super over: भारत ने न्यूजीलैंड को रोमाचंक मुकाबले में मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने अपने धमाकेदार अंदाज में टीम को जीत के दहलीज के पार किया

Loading ...
Rohit SHarma 45

हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टी20 मैच में कांटे की टक्कर हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 5 विकेट 179 रन का लक्ष्य खड़ा किया। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी लेकिन पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद मोहम्मद शमी ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम पांच गेंद में रॉस टेलर और केन विलियमसन को पवेलियन वापस भेजकर मैच को टाई करा दिया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करने न्यूजीलैंड की टीम उतरी ऐसा रहा सुपर ओवर का हाल। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बराबरी करने वाली कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल ने सुपर ओवर में टीम के लिए मोर्चा संभाला। वहीं दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। ऐसा रहा सुपर ओवर में कीवी टीम का हाल  

न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर: 

सुपरओवर में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की। केन विलियमसन और मार्टिन गप्टिल कीवी टीम की तरफ से बल्‍लेबाजी करने आए और भारत की तरफ से ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह की पहली दो गेंदों पर विलियमसन और गप्टिल ने एक-एक रन लिया। फिर तीसरी गेंद पर विलियमसन ने छक्‍का जमाया। चौथी गेंद पर विलियमसन ने चौका जमाया। बुमराह की पांचवीं गेंद डॉट रही, लेकिन बल्‍लेबाज एक रन लेने में सफल रहे। छठीं गेंद पर गप्टिल ने डीप विडविकेट और लांग ऑन के बीच में चौका जमाया। न्यूजीलैंड ने कुल 17 रन बनाए। 

भारत ने ऐसे हासिल किया 18 रन का लक्ष्य 

18 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने के लिए भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आए। न्‍यूजीलैंड की तरफ से टिम साउथी गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर रोहित ने जोखिमभरे दो रन लिए। अगली ही गेंद पर रोहित ने स्‍क्‍वायर लेग की दिशा में शॉट खेलकर एक रन लिया। तीसरी गेंद पर राहुल ने स्‍क्‍वायर लेग और डीप फाइन लेग के बीच से चौका जमाया। चौथी गेंद पर राहुल बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हुए और एक रन लिया। ऐसे में अंतिम दो गेंद पर भारतीय टीम को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। ऐसे में हिटमैन रोहित ने पांचवीं गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्‍का जमाकर रोमांच की हदें बढ़ा दी। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की दरकार थी। रोहित शर्मा ने ऑफ स्‍टंप के बाहर आई गेंद पर लांग ऑफ के ऊपर से छक्‍का जमाकर भारत को पहली बार न्यूजीलैंड की सरजमीं पर टी-20 सीरीज में जीत दिला दी। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल