रांची: बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को तीसरे व अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर एक पारी और 202 रन की विशाल जीत दिलाई। इसी के साथ टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत की। टीम इंडिया ने लगातार पांच जीत दर्ज करके आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंक हासिल कर लिए हैं। भारतीय कप्तान ने मैच के बाद बताया कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए क्या मंत्र अपनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि टीम को सभी चुनौतियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है और भारतीय टीम ऐसा करने में सफल हो रही है।
मैच के बाद कोहली ने कहा, 'आप लोगों ने बाहर देखा कि हमने कैसा खेला। हमने ऐसी पिच पर कमाल करके दिखाया, जिससे ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हमें इस तरह के प्रदर्शन पर गर्व है। जब हम बाहर भी जाते हैं तो स्पर्धा करना चाहते हैं। सही तरह की मानसिकता कुछ ऐसी चीज है, जिसके लिए यह लड़के कड़ी मेहनत कर रहे हैं। देखिए वह किस तरह गेंद करने आते हैं। मैदान पर किस तरह फील्डिंग करते हैं। आपको इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको सभी विभागों में उम्दा प्रदर्शन करना होता है। हमारी टीम ने खेल के तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसलिए सफलता का स्वाद चखा।'
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पेस गेंदबाजों ने ऐसी पिच पर विकेट निकाले, जहां उन्हें ज्यादा मदद हासिल नहीं थी। कप्तानी कोहली ने इसका अच्छी तरह उल्लेख किया। 30 वर्षीय कोहली ने कहा, 'स्पिन हमेशा से हमारी ताकत रही है। बल्लेबाजी हमारे लिए कभी परेशानी का विषय नहीं रही। सिर्फ इशांत शर्मा ही हमारे पास अनुभवी गेंदबाज थे। हमने कहा कि एक अतिरिक्त गेंदबाज या बल्लेबाज के साथ खेल सकते हैं ताकि काम पूरा किया जा सके। हमने हर टेस्ट मैच में रन बनाए। हमारी फील्डिंग और कैचिंग शानदार रही।'
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साथ ही बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य क्या है। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य, जैसा कि मैंने कहा कि ज्यादा अनुभव नहीं होने के बावजूद हमने अच्छे से विदेशी दौरे किए। हमें विश्वास था कि हम कही भी जीत सकते हैं। जितने लंबे समय तक हम ईमानदारी से खेलेंगे और लगातार काम करेंगे, हमें सफलता जरूर मिलेगी। हम टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं। जितना ज्यादा समय तक हम स्पर्धा करेंगे, उतनी ही चीजें हमारे पक्ष में होंगी।'