भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली ने छुट्टी पर जाने से पहले सिर्फ एक टेस्ट में कप्तानी की जो टीम हार गई। इसके बाद तीनों टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए भारत ने टेस्ट सीरीज जीत ली। इसके बाद विराट और रहाणे की कप्तानी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। अब भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी विराट और रहाणे पर बयान दिया है। उन्होंने दोनों के स्वभाव को लेकर टिप्पणी की है।
भरत अरुण ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे इतने शांतचित इंसान हैं कि गेंदबाज रणनीति के अनुसार चलने में नाकाम रहने पर भी उनसे डरते नहीं हैं जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली की ऊर्जा को कई बार गलती से उनका गुस्सा मान दिया जाता है। अरुण ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांतचित इंसान हैं। रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं। अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते। वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा।’’
अरुण ने कहा, ‘‘जहां तक विराट कोहली की बात है तो यदि आप खराब गेंद करते हैं तो ऐसा लग सकता है कि वह गुस्सा हो जाएगा लेकिन यह उनके अंदर की ऊर्जा होती है।’’
भारतीय टीम अब एक बार फिर नियमित कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में खेलती नजर आएगी जब फरवरी के पहले हफ्ते में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में विराट एक बार फिर जीत की लय में लौटना चाहेंगे।