लाइव टीवी

विराट कोहली का खुलासा, टीम बैठक में किसान आंदोलन के मुद्दे पर हुई थी बातचीत

Updated Feb 04, 2021 | 18:40 IST

Virat Kohli, Team India's meeting discussed Farmers Protests': भारतीय क्रिकेट टीम की बैठक में किसान आंदोलन को लेकर क्या बातचीत हुई थी इस पर विराट कोहली ने खुलासा किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
विराट कोहली

राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन को लेकर पूरे देश में चर्चा जारी है। इसी बीच बुधवार रात सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली सहित तमाम मौजूदा व पूर्व क्रिकेटर्स ने ट्वीट करके भारत की एकजुटता का संदेश दिया। अब इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयार हो रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया है कि टीम बैठक में भी इस पर बातचीत हुई थी। भारत-इंग्लैंड सीरीज का आगाज चेन्नई में शुक्रवार से हो रहा है।

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे कि उन्हें क्या करना है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में चल रहे सभी मसलों की तरह हमने टीम बैठक में इस पर भी बात की । सभी ने अपनी राय रखी कि उन्हें क्या करना है।’’ उन्होंने कहा,  ‘‘इतना ही है । इसके बारे में संक्षेप में बात हुई जिसके बाद टीम और मैच को लेकर रणनीति पर बात की।’’

बुधवार को कोहली , सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी।

कोहली ने ट्वीट किया था, ‘‘असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें । किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा।’’

गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान पिछले दो महीने से नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल