- रक्षा बंधन 2021 धूमधाम से मनाया जा रहा
- सोशल मीडिया पर खूब बधाई दी जा रही हैं
- भारतीय क्रिकेटर्स ने भी पोस्ट शेयर की हैं
भारत में रविवार को रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहन के प्यार के इस त्यौहार को लोग अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी भाई और बहन एक दूसरे कम जमकर बधाई दे रहे हैं। रक्षाबंधन पर विश करने के मामले में भारतीय क्रिकेटर्स भी किसी से पीछे नहीं हैं। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भावनाओं से भरी पोस्ट शेयर कीं और उनका खास अंदाज में प्यार उमड़ा।
'आप जैसी बहन पाकर मैं धन्य हूं'
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'देशवासियों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! स्वादिष्ट व्यंजनों और ढेर सारे प्यार के साथ दिन का आनंद उठाएं।' रहाणे फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, 'हमेशा मेरी ताकत का स्तंभ बने रहने के लिए धन्यवाद ताई। आप जैसी बहन पाकर मैं बहुत धन्य हूं।'
'बहनों से अपने सभी वादे पूरा करें'
कम समय में शानदार बल्लेबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फलक पर छाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के साथ फोटो शेयर की। सूर्यकुमार ने फोटो के साथ ट्विटर पर लिखा, 'मेरी खूबसूरत बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। हमारा बंधन मजबूत होता रहे! मैं हमेश तुम्हारे साथ हूं।' टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, 'बहनें ही असली गहना हैं। उनसे प्यार करें, उन्हें संजोएं, उनकी देखभाल करें और उनसे अपने सभी वादे पूरा करें! हैप्पी रक्षाबंधन।'
'बहनों की दुआओं से किसी काबिल बन सका'
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पांच बहनों के इकलौत भाई हैं। हरभजन ने ट्विटर पर अपनी बहनों के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'मेरी बहनों की दुआओं से मैं किसी काबिल बन सका। रक्षाबंधन पर परिवार के सभी सदस्यो को हृदय से आशीष एंव शुभकामनाएं। प्यार, स्नेह हमेशा बना रहे आपको सबको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।'
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद यह पहली टेस्ट सीरीज है। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिघंम में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया था। वहीं, भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड को 151 रन से मात दी। दोनों टीमें अब तीसरे टेस्ट में 25 अगस्त से लीड्स में भिड़ेंगी।